थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्रान्तर्गत 240 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार.

थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्रान्तर्गत 240 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार…..

देहरादून। दिनांक- 06/08/2019 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी प्रथम के दिशा निर्देशन में थाना क्लेमेंन्टाउन की पुलिस द्वारा दिनांक- 04/08/2019 की रात्रि को चैकिंग के दौरान पिपलेश्वर मंदिर तिराहा के पास वाहन/संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग की जा रही थी।

 

 

अचानक पिपलेश्वर मंदिर तिराहा पर नई बस्ती के ओर जाने वाले मार्ग की तरफ से आता हुआ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर शकपका कर भागने लगा। जिस पर संदेह/संदिग्ध होने पर उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति से जब भागने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि, मेरे पास अवैध नशीले इंजेक्शन होने की वजह से मैं भाग रहा था। जिसके उपरांत मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम को बुलाया गया।

 

क्षेत्राधिकारी प्रथम के समक्ष/निर्देशन में अभियुक्त की जामा तलाशी ली तो अभियुक्त के कब्जे से 240 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर NDPA Act में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 73/19 धारा 8/22/60NDPA Act मे अभियोग पंजीकृत किया गया है, और कल अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया था।

पूछताछ का विवरण:-

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि, मै स्वयं नशे का आदी हूँ और आर्थिक तंगी के कारण मैं नशीली दवाइयां मुजफ्फरनगर से खरीद कर यहां पढ़ने वाले स्कूल/शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रो एवं अन्य स्थानीय पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में बेचता हूँ। यहाँ इसकी अच्छी खासी खपत है। जिससे मुझे अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है।

अभियुक्त का नाम व पता:-

नाम-आदेश कुमार उर्फ विशाल, पुत्र कलीराम उर्फ कल्याण, निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर, थाना बिहारीगढ़, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश। उम्र 31 वर्ष

आपराधिक इतिहास:-

मुकदमा अपराध संख्या 73/19 धारा 8/22/60 NDPA Act.

बरामद माल का विवरण:-

1- Diazepam injection 2 ml-19 रैपर में कुल 95 injection
2-Buprenorphin injection 2ml 29 रैपर में कुल 145 इंजेक्शन
3-नगद ₹ 7000/- नशीले इंजेक्शन बेचने से प्राप्त धनराशि
4-वाहन मोटरसाइकिल नंबर UK 11BR-7602

समान्य:-

उल्लेखनीय है कि, क्लेमेंन्टाउन पुलिस द्वारा 01 जनवरी 2019 से अब तक नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे के व्यापार करने वाले 26 व्यक्तियों को अवैध स्मैक चरस एवं नशीली दवाइयां बेचते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनके कब्जे से 260 ग्राम स्मैक एवं 01 किलो 600 ग्राम चरस एवं 240 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये है।

गिरफ्तारी टीम का विवरण:-

1-क्षेत्राधिकारी प्रथम शेखर सुयाल
2-उप निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष
3- उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह
4- कांस्टेबल सतीश कुमार
5- कांस्टेबल शुशील कुमार
6-कांस्टेबल प्रदीप नौटियाल