रुड़की में तंबाकू गोदाम में भीषण आग, 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अमर तलाब में शुक्रवार तड़के एक तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट के होलसेल गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में रजनीश कुमार के 24 वर्षीय पुत्र कुणाल पुंडीर की 100% झुलसने से मौत हो गई।
कैसे लगी आग, अभी साफ नहीं
घटना की सूचना रात करीब 2 बजे फायर स्टेशन रुड़की को मिली। अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची, लेकिन क्षेत्र की गली संकरी होने के कारण बड़ा फायर टैंकर अंदर नहीं जा सका। इसके बाद फायर यूनिट ने मिनी हाई-प्रेशर टेंडर की मदद से होजरील लाइन बिछाकर आग पर काबू पाना शुरू किया।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर नियंत्रण पाया और आसपास आग फैलने से रोका। टीम ने गोदाम का एक कमरा और उसमें रखा काफी सामान सुरक्षित बचा लिया।
झुलसकर मौत
आग लगने के दौरान कुणाल पुंडीर गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल राजकीय उप जिला चिकित्सालय, रुड़की पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. एजाज अहमद एवं नर्सिंग अधिकारी गौतम कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुणाल का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
भारी नुकसान, जांच जारी
आग में गोदाम में रखा भारी मात्रा में तंबाकू और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। एसपी देहात शेखर चंदसुयाल ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं।

