रुड़की में अवैध खनन का धंधा बेखौफ जारी, रात के सन्नाटे में माफियाओं की चांदी
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से अवैध खनन का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अब्दुल कलाम चौक के पास रात के अंधेरे में खुलेआम मिट्टी और रेत का अवैध खनन किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि खनन माफिया देर रात डंपरों के ज़रिए बड़ी मात्रा में मिट्टी निकालकर आसपास के क्षेत्रों में अवैध भराव कार्य करवा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरा खेल पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया को कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से पुलिस भी इस अवैध गतिविधि पर आंखें मूंदे हुए है।
लोगों ने बताया कि रात के समय सड़कों पर लगातार डंपरों की आवाजाही रहती है, जिससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि आस-पास के लोगों को धूल और शोर प्रदूषण से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस पूरे मामले ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और खनन विभाग इस अवैध गतिविधि पर कब तक कार्रवाई करता है, या फिर यह खनन माफिया इसी तरह कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते रहेंगे।
स्थानीय लोगों की मांग
अवैध खनन में शामिल लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लग सके।
प्रशासन की अगली चुनौती
खनन माफियाओं के खिलाफ ठोस कदम उठाकर जनता का भरोसा बहाल करना और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकना।

