बिग ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग में इन अधिकारियों का प्रमोशन। देखें लिस्ट….

शिक्षा विभाग में इन अधिकारियों का प्रमोशन। देखें लिस्ट….

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा में कार्यरत अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए अपर शिक्षा निदेशक (लेवल-13 ‘क’) पद पर नियुक्त किया है।

इस संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के अर्द्धशासकीय पत्र संख्या-339421, दिनांक 21 अक्टूबर 2025 के अनुसार विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति के क्रम में राज्यपाल ने इन पदोन्नतियों को स्वीकृति प्रदान की है।

पदोन्नत अधिकारियों की सूची एवं नई तैनाती:-

श्री गजेन्द्र सिंह सौन
वर्तमान पद — मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर
नवीन तैनाती — अपर शिक्षा निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, कुमायूँ मण्डल, नैनीताल

श्री कुलदीप गैरोला
वर्तमान पद — अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून
नवीन तैनाती — अपर शिक्षा निदेशक, निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून
अतिरिक्त प्रभार — अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड

श्री शिव प्रसाद सेमवाल
वर्तमान पद — मुख्य शिक्षा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल
नवीन तैनाती — अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कुमायूँ मण्डल, नैनीताल

श्री आनन्द भारद्वाज
वर्तमान पद — संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
नवीन तैनाती — अपर शिक्षा निदेशक, महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून

शासन ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करें और कार्यभार ग्रहण प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।