भीषण बस हादसा: आग की लपटों में 20 की दर्दनाक मौत, कई झुलसे। राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया शोक
कुरनूल (आंध्र प्रदेश): शुक्रवार सुबह आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे प्रदेश को दहला दिया। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस कुरनूल के चिन्नाटेकुर इलाके में एनएच-44 पर आग की लपटों में घिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई। बस में कुल 41 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 लोगों की मौके पर जलकर मौत हो गई, जबकि 12 यात्री झुलसकर घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार बस की एक बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे जा फंसी और उसके ईंधन टैंक में आग लग गई। देखते ही देखते आग बस में फैल गई। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे, जिससे कई लोग बाहर नहीं निकल पाए।
राहत और बचाव कार्य
सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया और घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया। अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान डीएनए जांच के बाद ही संभव होगी। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बताया गया है कि बस में सवार ज्यादातर यात्री हैदराबाद के निवासी थे।
हादसे में बचे यात्री
हादसे में सत्यनारायण, श्रीलक्ष्मी, नवीन कुमार, अखिल, हरिका, जश्मिता, अकीरा, रमेश, जयसूर्या, सुब्रमण्यम, रामिरेड्डी, वेणुगोपाल रेड्डी समेत कुल 19 यात्री सुरक्षित बच गए हैं।
एक परिवार के चार लोगों की मौत
इस भीषण हादसे ने एक ही परिवार की चार जिंदगियां भी छीन लीं। नेल्लोर जिले के विंजामुर मंडल के गोलावारीपल्ली निवासी गोल्ला रमेश (35), उनकी पत्नी अनुषा (30) और दो बच्चे मनविता (10) व मनीष (12) की मौत हो गई।
अधिकारियों के बयान
कुरनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि बस में 39 वयस्क और 2 बच्चे सवार थे। उन्होंने कहा कि अब तक 19 लोग सुरक्षित हैं और सभी का इलाज जारी है।
वहीं, कुरनूल कलेक्टर सिरी ने बताया कि बाइक बस के नीचे पूरी तरह फंस गई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई।
शोक और संवेदनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे को “बेहद दुखद” बताते हुए पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर शोक जताया और अधिकारियों को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य तेज करने तथा मृतकों के परिजनों को पर्याप्त आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।

