सावधान: दून में अब पांच जगह सड़क पर खड़े वाहन होंगे सीज, क्रेन से उठेगी गाड़ी। जानिए नई पार्किंग व्यवस्था

दून में अब पांच जगह सड़क पर खड़े वाहन होंगे सीज, क्रेन से उठेगी गाड़ी। जानिए नई पार्किंग व्यवस्था

रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने वालों के लिए बड़ी खबर है। देहरादून में अब सड़क किनारे गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को सीज कर क्रेन से उठाया जाएगा। जिला प्रशासन ने यह सख्त कदम मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या खत्म करने के लिए उठाया है।

अब सुभाष रोड, गांधी पार्क के बाहर, एश्लेहॉल, घंटाघर और तिब्बती मार्केट के आसपास सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर पाबंदी लगा दी गई है। इन इलाकों के वाहनों को अब परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन अस्पताल में बनी आटोमेटेड पार्किंग में खड़ा करना होगा।

ऑटोमेटेड पार्किंग और फ्री सखी कैब सेवा

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि

  • परेड ग्राउंड पार्किंग क्षमता – 111 वाहन
  • तिब्बती मार्केट – 132 वाहन
  • कोरोनेशन क्षेत्र – 18 वाहन

इन तीनों पार्किंग से 5 किलोमीटर के दायरे तक “फ्री सखी कैब” सेवा उपलब्ध होगी। यह महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) द्वारा चलाई जाएगी।

राज्य में पहली बार पार्किंग सिस्टम का संचालन महिला समूहों को सौंपा गया है। वर्तमान में कृष्णा स्वयं सहायता समूह परेड ग्राउंड पार्किंग चला रहा है, जिससे उसे रोज़ाना लगभग ₹29,120 की आय हो रही है।

कैसे चलेगी ‘फ्री सखी कैब’ सेवा

“फ्री सखी कैब सेवा” के तहत दो इलेक्ट्रिक टाटा पंच ईवी वाहनों की शुरुआत की गई है। यह सेवा पार्किंग स्थल से गांधी पार्क, पलटन बाजार, घंटाघर, सचिवालय, ऐस्लेहॉल, क्रॉसरोड मॉल और अन्य व्यस्त इलाकों तक नि:शुल्क ड्रॉप सुविधा देगी।

आगे चलकर छह और सखी वाहन PPP (Public-Private Partnership) मॉडल पर जोड़े जाएंगे।

महिलाओं को मिलेगा नया रोजगार अवसर

देहरादून में यह पहली बार है जब महिला स्वयं सहायता समूहों को पार्किंग और ट्रांसपोर्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। इससे न केवल शहर का ट्रैफिक सुधरेगा, बल्कि महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और आय के नए रास्ते भी खुलेंगे।

मौके पर मौजूद अधिकारी

इस मौके पर विधायक खजान दास, मेयर सौरभ थपलियाल, डीएम सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ अभिनव शाह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।