वीडियो: भीमताल में पारिवारिक विवाद से परेशान युवती ने झील में लगाई छलांग, राहगीरों ने बचाई जान

भीमताल में पारिवारिक विवाद से परेशान युवती ने झील में लगाई छलांग, राहगीरों ने बचाई जान

भीमताल (नैनीताल): उत्तराखंड के भीमताल में एक नेपाली युवती ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर झील में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे समय रहते झील से बाहर निकाल लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

देखें वीडियो:-

जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के भीमताल में रहने वाले एक नेपाली परिवार की विवाहित महिला पिछले कुछ दिनों से लापता थी। परिजनों का आरोप है कि दो बच्चों की मां यह महिला भीमताल में रहने वाले एक मुस्लिम युवक के साथ फरार हो गई थी। उन्होंने उसे खोजने में काफी धन और समय खर्च किया।

आज युवती घर लौटी तो परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि तनाव और कलह से तंग आकर युवती ने शाम के समय भीमताल झील में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे झील से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। भीमताल थानाध्यक्ष का कहना है कि यह प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

फिलहाल युवती की स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि घटना की पूरी जांच के बाद ही तथ्य स्पष्ट होंगे।