उत्तराखंड प्रीमीयर लीग (महिला) की धमाकेदार शुरुआत, पिथौरागढ़ और टिहरी ने दर्ज की जीत
देहरादून। उत्तराखंड प्रीमीयर लीग (महिला) की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले दिन खेले गए दो मुकाबलों में पिथौरागढ़ हरिकेन और टिहरी क्वींस ने जीत अपने नाम की। खास बात यह रही कि टिहरी की कप्तान नीलम भारद्वाज ने सीजन की पहली हैट्रिक के साथ 86 रनों की तूफानी पारी खेलकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
पहला मैच: मसूरी थंडर्स ढही, पिथौरागढ़ ने आसान जीत दर्ज की
पहले मैच में मसूरी थंडर्स और पिथौरागढ़ हरिकेंस आमने-सामने थे। मसूरी की कप्तान अमीषा बहुखंडी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। लेकिन पिथौरागढ़ की गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 91 रन पर सिमट गई।
- मानसी जोशी ने टूर्नामेंट की शुरुआत विकेट मेडन ओवर से की।
- ईशा गुलरिया और रुद्रा शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अनन्या मेहरा (35) और नंदिनी कौशिक (31 नाबाद) ने पारी संभालकर पिथौरागढ़ को 16वें ओवर में जीत दिलाई। अनन्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
दूसरा मैच: नीलम का जलवा, हैट्रिक और अर्धशतक से टिहरी की जीत
- दूसरे मैच में टिहरी क्वींस और हरिद्वार स्टार्म भिड़ीं।
- हरिद्वार की दीपिका चंद (47 रन) और ज्योति गिरी (21 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।
- कप्तान नीलम भारद्वाज ने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच पलट दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टिहरी की शुरुआत खराब रही, लेकिन नीलम ने बल्ले से भी धमाका करते हुए 86 रनों की विजयी पारी खेली। नीलम को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
खेल मंत्री रेखा आर्या का बयान
उद्घाटन समारोह में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड प्रीमीयर लीग भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगी। इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को बड़े मंच पर खुद को साबित करने का अवसर देते हैं और प्रदेश को “खेल भूमि” बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
करिश्मा और रुहान ने गीतों से बांधा समा
लीग के उद्घाटन मौके पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक करिश्मा शाह और रुहान भारद्वाज ने गढ़वाली गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

