बिग ब्रेकिंग: खिलाड़ियों के पेट केलों से भरे’, हाईकोर्ट में गूंजा आरोप। BCCI ने मांगा जवाब

खिलाड़ियों के पेट केलों से भरे’, हाईकोर्ट में गूंजा आरोप। BCCI ने मांगा जवाब

नैनीताल। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) में BCCI की ओर से जारी ग्रांट के कथित दुरुपयोग को लेकर दायर याचिकाओं पर नैनीताल हाईकोर्ट में सोमवार को एक साथ सुनवाई हुई।

वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने BCCI को 8 अक्टूबर तक जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं। सुनवाई के दौरान BCCI ने कोर्ट से समय मांगा, जिस पर अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 8 अक्टूबर तय कर दी।

क्या है मामला?

देहरादून निवासी धीरज भंडारी समेत अन्य याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने BCCI से क्रिकेट गतिविधियों के लिए मिले करोड़ों रुपए का दुरुपयोग किया। याचिकाओं के अनुसार, अब तक करीब 12 करोड़ रुपए का गलत इस्तेमाल हुआ है।

खिलाड़ियों के पेट केलों से भरे?

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि खिलाड़ियों को सुविधा देने के बजाय एसोसिएशन ने फर्जी बिल बनाकर करोड़ों की हेराफेरी की।

  • केवल केलों का बिल ही 35 लाख रुपए दिखाया गया।
  • खिलाड़ियों को उचित सुविधा नहीं दी गई।
  • खेल गतिविधियों के नाम पर खर्च दिखाया गया लेकिन उतने स्तर के मैच कराए ही नहीं गए।

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।