वीडियो: देहरादून में शातिर लड़कियों का गिरोह सक्रिय, CCTV में कैद हुई वारदातें

देहरादून में शातिर लड़कियों का गिरोह सक्रिय, CCTV में कैद हुई वारदातें

देहरादून। राजधानी में इन दिनों शातिर लड़कियों का एक गिरोह सक्रिय है, जो मौका मिलते ही घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। ताजा मामले निरंजनपुर और डिस्पेंसरी रोड क्षेत्र से सामने आए हैं।

देखें वीडियो:-

निरंजनपुर क्षेत्र के शक्ति विहार में एक बंद घर के बाहर तीन लड़कियां कुछ देर मंडराती दिखीं। इसके बाद उनमें से दो लड़कियां गेट फांदकर भीतर घुसने की कोशिश करती नज़र आईं, जबकि एक लड़की बाहर चौकसी कर रही थी।

गनीमत रही कि क्षेत्रीय पार्षद पुंडीर और स्थानीय नागरिकों की सक्रियता से चोरी की वारदात नाकाम हो गई। इस दौरान एक लड़की को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया गया। पूरी घटना कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

इसी तरह रविवार सुबह डिस्पेंसरी रोड पर यूनिवर्सल स्टोर संचालक प्रवीण मित्तल के घर में एक लड़की चोरी करने के इरादे से घुस गई। उसने वहां से चांदी की कुछ वस्तुएं और अंडरगारमेंट्स चुरा लिए। यह घटना भी CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हो चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में गिरोहबाज़ी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और पकड़ी गई लड़की से पूछताछ की जा रही है।