देहरादून में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रेस वार्ता, उपभोक्ता हित में बड़ी घोषणाएं
देहरादून। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत की प्रेस वार्ता आज प्रांत कार्यालय, देहरादून में आयोजित की गई। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष श्री विनोद नौटियाल ने की।
उन्होंने जानकारी दी कि उत्तराखंड की नई प्रांत कार्यकारिणी का गठन 30 मई 2025 को रामनगर में तीन वर्ष के लिए किया गया था। कार्यकारिणी ने गठन के बाद से ही उपभोक्ता हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम किए हैं।
- 5 जून पर्यावरण दिवस पर प्रदेशभर के 500 कार्यकर्ताओं ने संकल्प पत्र तैयार किए।
- 16 जून हरेला पर्व पर प्रदेश में 2000 से अधिक पौधे लगाए गए और विचार गोष्ठियां आयोजित की गईं।
- महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न जिलों में समय-समय पर बैठकें आयोजित की गईं।
2000 सदस्यता का लक्ष्य
प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखंड में 2000 सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए कार्यकारिणी और जिला संगठन लगातार प्रयासरत हैं।
ऑनलाइन गेम्स पर रोक में बड़ी भूमिका
नौटियाल ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत लंबे समय से बच्चों पर ऑनलाइन गेम्स के दुष्प्रभाव को लेकर सरकार से मांग कर रही थी। हाल ही में संसद में कानून पारित कर ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगाई गई, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए पंचायत की बड़ी उपलब्धि बताया।
टोल टैक्स पर राहत
उन्होंने कहा कि पंचायत की मांग पर ही राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर वार्षिक पास स्वरूप एकमुश्त टोल शुल्क की घोषणा की है।
आगामी अभियान
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जल्द ही प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगी, जिसमें दूध, घी, पनीर, मसाले और पेट्रोल उत्पादों में मिलावट की जांच करने के आसान तरीके ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए विशेष प्रपत्र छापकर वितरित किए जाएंगे।
उपभोक्ता आयोगों में भागीदारी की मांग
प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत प्रदेश एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग से शीघ्र बैठक करेगी। पंचायत की मांग है कि आयोगों में प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को वरीयता दी जाए और गैर-न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की शर्त समाप्त कर स्थानीय महिला एवं पुरुष सदस्यों को प्राथमिकता दी जाए।
राष्ट्रीय बैठक में उत्तराखंड से प्रतिनिधित्व
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 17 से 19 सितंबर 2025 को नागपुर में होगी, जिसमें उत्तराखंड से पांच प्रतिनिधि भाग लेंगे।
प्रेस वार्ता में प्रांत संगठन मंत्री डॉ. मनोज रावत, प्रांत विधि आयाम प्रमुख श्री अमित भट्ट, प्रांत संगठन सह सचिव राजेश मंजखोला और प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सुनील कुमार सक्सेना (से.नि) उपस्थित रहे।