उत्तराखंड में गुलदार का आतंक। घर में घुसकर महिला पर किया जानलेवा हमला
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह, नाकोट में ताज़ा घटना सामने आई है जहाँ तड़के सुबह एक गुलदार ने घर में घुसकर सो रही महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे चेहरे पर सात टांके लगे हैं।
37 वर्षीय कुशला देवी अपने परिवार के साथ घर में सो रही थीं जब तड़के लगभग 3:30 बजे गुलदार दरवाजा धकेलकर अंदर घुसा और उन पर झपट पड़ा। परिवार के मुखिया नत्थी लाल ने साहस दिखाते हुए पत्नी को गुलदार से छुड़ाया और शोर मचाकर उसे भगाया। घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है। वे क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने और गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने वन विभाग और नगर पंचायत से सुरक्षा के साथ सोलर लाइट लगाए जाने की भी अपील की है।
गौरतलब है कि अगस्त्यमुनि क्षेत्र में एक माह में गुलदार के हमले की यह चौथी घटना है। इससे पहले स्कूली छात्रा और दो अन्य महिलाओं पर भी हमले हो चुके हैं। इन घटनाओं ने वन्यजीवों और मानव बस्तियों के बीच बढ़ते टकराव की गंभीरता को उजागर कर दिया है।