बड़ी खबर: चारधाम यात्रा में भक्तों का सैलाब, अब तक 41 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

चारधाम यात्रा में भक्तों का सैलाब, अब तक 41 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

  • बदरीनाथ में ऑनलाइन पूजा के नाम पर फर्जीवाड़ा, BKTC ने दर्ज कराई शिकायत

देहरादून। इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था हर चुनौती पर भारी पड़ी। 30 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अब तक 41 लाख से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। बीते साल की तुलना में इस बार मई और जून में तीर्थयात्रियों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार

  • केदारनाथ: 14,29,502
  • बदरीनाथ: 11,99,440
  • गंगोत्री: 6,61,057
  • यमुनोत्री: 5,79,200
  • हेमकुंड साहिब: 2,21,497

यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार के मुताबिक यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर समेत पंजीकरण केंद्रों पर हर दिन 2000 से ज्यादा श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।

फर्जी ‘ऑनलाइन पूजा’ का भंडाफोड़, बदरीनाथ मंदिर समिति ने उठाया सख्त कदम

चारधाम यात्रा के दौरान एक ओर जहां श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर है, वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बीकेटीसी का लोगो लगाकर एक व्यक्ति श्रद्धालुओं से पैसे लेकर पूजा कराने का दावा कर रहा है।

BKTC प्रशासन सख्त

प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट ने तुरंत इस मामले में बदरीनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने साफ किया कि मंदिर में केवल पूजा की ऑनलाइन बुकिंग होती है, पूजा ऑनलाइन नहीं कराई जाती।

आईटी सेल कर रहा जांच

BKTC उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि इस मामले की जांच आईटी सेल के माध्यम से भी कराई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है।