बिग ब्रेकिंग: हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवा में किया बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के तबादले

हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवा में किया बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के तबादले

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने न्यायिक सेवा में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार को राज्यभर के जिला एवं सत्र न्यायालयों और अन्य न्यायिक पदों पर 25 से अधिक अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन किए।

यह निर्णय मुख्य न्यायाधीश की मंजूरी के बाद रजिस्ट्रार जनरल योगेश गुप्ता द्वारा जारी अधिसूचना को जारी किया गया।

  • उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने किए बड़े स्तर पर न्यायिक अधिकारियों के तबादले, 25 से अधिक अधिकारियों को सौंपी गईं नई जिम्मेदारियाँ

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मंगलवार को न्यायिक सेवा में बड़े पैमाने पर तबादले एवं पदस्थापन किए हैं। राज्य भर में जिला एवं सत्र न्यायालयों और अन्य न्यायिक पदों पर 25 से अधिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इस संबंध में अधिसूचना रजिस्ट्रार जनरल योगेश गुप्ता द्वारा जारी की गई, जिसे मुख्य न्यायाधीश की मंजूरी प्राप्त है।

प्रमुख तबादले एवं नियुक्तियाँ

प्रदीप पंत, प्रमुख सचिव (कानून)-सह-विधि परामर्शी, उत्तराखंड सरकार, को उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह हरीश कुमार गोयल का स्थान लेंगे, जिन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नैनीताल बनाया गया है।

नरेंद्र दत्त, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बागेश्वर को हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह पंकज तोमर को बागेश्वर भेजा गया है।

अमित कुमार सिरोही, राज्यपाल के विधिक सलाहकार, को टिहरी गढ़वाल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

धर्म सिंह, उच्च न्यायालय में ओएसडी, अब पौड़ी गढ़वाल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे।

संजीव कुमार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नैनीताल, और नीलम रात्रा को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हरिद्वार नियुक्त किया गया है।

अंजुश्री जु़याल को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हरिद्वार, जबकि सविता चमोली को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हल्द्वानी नियुक्त किया गया है।

रजनी शुक्ला को एफटीटीसी/पोक्सो कोर्ट, देहरादून भेजा गया है।

विक्रम, पहले नैनीताल में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे, अब रजिस्ट्रार, उच्च न्यायालय होंगे।

सुजीत कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार, अब प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हल्द्वानी होंगे।

अंबिका पंत को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, रुड़की और रमेश सिंह को एफटीटीसी/पोक्सो कोर्ट, रुड़की भेजा गया है।

पदोन्नति के साथ नई नियुक्तियाँ

  • अरुण वोहरा, ओएसडी/उप सचिव, को 5वें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हरिद्वार बनाया गया है।
  • लक्ष्मण सिंह, सीजेएम, पौड़ी गढ़वाल को एफटीटीसी/पोक्सो कोर्ट, हरिद्वार भेजा गया है।
  • राहुल कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज (सीनियर डिविजन), देहरादून को 5वें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देहरादून नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार को भेजी गईं अनुशंसाएँ

  1. प्रशांत जोशी – प्रमुख सचिव (कानून)-सह-एल.आर., उत्तराखंड शासन
  2. काहकशां खान – पीठासीन अधिकारी, श्रम न्यायालय, देहरादून
  3. विजयंती कुमार – पीठासीन अधिकारी, औद्योगिक न्यायाधिकरण, हल्द्वानी
  4. नीता जोशी – पीठासीन अधिकारी, स्थायी लोक अदालत, हरिद्वार
  5. सुदीर्घ भट्ट – अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश द्वितीय, फैमिली कोर्ट, रुड़की
  6. अनिता गुनीवाल – अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, ऊधमसिंह नगर

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज (सीनियर डिविजन) के तबादले

  1. सुंदीप कुमार – सिविल जज (सीनियर डिविजन), हरिद्वार → मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हरिद्वार
  2. गुंजन सिंह – सिविल जज (सीनियर डिविजन), ऊधमसिंह नगर
  3. जयेंद्र सिंह – सचिव, डीएलएसए, बागेश्वर → मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ऊधमसिंह नगर
  4. ज्योति बाला – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पौड़ी गढ़वाल
  5. रिंकी साहनी – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून
  6. मोहम्मद याकूब – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, टिहरी गढ़वाल
  7. संदीप कुमार तिवारी – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बागेश्वर
  8. सचिन कुमार पाठक – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चमोली
  9. मितलेश पांडे – अपर सिविल जज (सीनियर डिविजन), टिहरी गढ़वाल
  10. जूनियर डिविजन/न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी
    पारुल थपलियाल – न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, हल्द्वानी
  11. मोहित माहेश – सिविल जज (जूनियर डिविजन), कर्णप्रयाग
  12. शलेंद्र कुमार यादव – न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, हरिद्वार
  13. चेयरब बत्रा – न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, रुड़की
  14. रोहित कुमार पांडे – न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय, हरिद्वार
  15. संतोष पछमी – सिविल जज (जूनियर डिविजन), उखीमठ
  16. सिद्धार्थ कुमार – न्यायिक मजिस्ट्रेट, रुद्रप्रयाग
  17. नवाल सिंह बिष्ट – न्यायिक मजिस्ट्रेट, अल्मोड़ा
  18. विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत नई तैनातियाँ
    अनिता कुमारी – सचिव, डीएलएसए, बागेश्वर
  19. पायल सिंह दृ – सचिव, डीएलएसए, रुद्रप्रयाग
  20. नाज़िश कलीम – सचिव, डीएलएसए, पौड़ी गढ़वाल
  21. सचिन कुमार – सचिव, डीएलएसए, उत्तरकाशी