
 PCS अधिकारी D.P सिंह के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मचा हड़कंप
PCS अधिकारी D.P सिंह के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मचा हड़कंप
देहरादून। NH 74 घोटाले में आरोपी उत्तराखंड सरकार के पीसीएस अफसर डीपी सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें गुरुवार सुबह से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। ईडी ने उनके राजपुर रोड स्थित आवास से लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली और सीतापुर के आवासीय ठिकानों को कवर किया।
इसके साथ ही ED की टीम हरिद्वार में NH के एक अफसर और काशीपुर में एक अधिवक्ता के अवसर पर भी कार्रवाई कर रही है। ED की इस कार्रवाई से NH 74 से जुड़े आरोपियों और अन्य व्यक्तियों में हड़कंप की स्थिति है।
इससे पहले ED सितंबर 2014 में डीपी सिंह समेत 08 आरोपियों के विरुद्ध न्यायलय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। वहीं, अक्टूबर 2024 में कोर्ट भी डीपी को झटका दे चुकी है। करीब 500 करोड़ के इस घोटाले में शासन की अनुशासनिक जांच में डीपी को क्लीनचिट दे दी गई थी।
तब ऊधम सिंह नगर के एडीजी द्वितीय ने सुनवाई जारी रखने को कहा था। यह आदेश डीएम उधम सिंह नगर के मुकदमा बंद करने के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के क्रम में।दिए गए थे।
खैर, ED की इस कार्रवाई के बाद पूर्व में कार्रवाई की जद में आए अफसर भी सकते में हैं। माना जा रहा है कि ED की कार्रवाई का दायरा बढ़ सकता है। ऐसे में कई बड़े अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


 
                     
                    