तेज बारिश से जलमग्न हुई सड़कें और बिजली घर। विभाग की खुली पोल
हल्द्वानी में मौसम के बदलते हुई कुछ मिनट की तेज बारिश में हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे स्थित बिजली घर में हुआ जल भराव, जिससे शहर में हो रहे चौतरफा विकास के बावजूद, जल निकासी पर सवाल खड़ा हो रहा है। साथ ही बिजली घर में पानी भरने से वहां फंसे लोगों को निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर भरा पानी
बीत रोज बुधवार को थोड़ी सी बारिश में ही शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। नालियों की सफाई न होने के कारण पानी तेजी से सड़कों पर भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर मुख्य बाजार और रिहायशी इलाकों में जलभराव से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
शिकायतें मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जलनिकासी की कोशिश शुरू की। स्थानीय लोगों ने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि हर बार बारिश में यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो पाता। निगम अधिकारियों ने शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया है।