दून अस्पताल में मरीजों के लिए एक और नई सुविधा की शुरुआत। पढ़ें….
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अब मरीजों और उनके तीमारदारों को खून की रिपोर्ट लेने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा।
अस्पताल में आने वाले मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए ओपीडी ब्लॉक के तीसरे तल पर जाना पड़ता था, जबकि खून का सैंपल ग्राउंड फ्लोर पर लिया जाता था।
अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सहूलियत के लिए दोनों सुविधाओं को एक साथ कर दिया है। अस्पताल प्रशासन ने इस दिशा में लैब के डॉक्टरों और कर्मचारियों को समन्वय बनाने को भी कहा है।
दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन ने बताया कि पहले मरीजों का ब्लड कलेक्शन ओपीडी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में लिया जाता था, लेकिन उन्हें खून की रिपोर्ट लेने के लिए तीसरे तल पर जाना पड़ता था।
इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि, मरीजों को खून की रिपोर्ट भू तल पर ही मिल जाए।
इस सुविधा के बाद पेशेंट्स को जांच रिपोर्ट लेने के लिए कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा। जहां पर मरीज ब्लड के सैंपल देंगे, वहीं से रिपोर्ट भी अब प्राप्त कर लेंगे।
डॉ गीता जैन ने बताया कि मरीजों के हितों को देखते हुए दोनों सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध कराई गई है। इससे अस्पताल में आने वाले रोगियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल भी मोर पेशेंट्स फ्रेंडली हो जाएगा।