खूंखार कुत्तों का आतंक, महिला को किया बुरी तरह जख्मी
पाड़ली गुर्जर के खेत से गुजर रही महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया। महिला के हाथ को कुत्तों ने बुरी तरीके से जख्मी कर डाला।
कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पाड़ली गुर्जर गांव में कुत्तों के काटने से एक महिला की मौत के बाद अब एक बार फिर कुत्तों ने एक महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया है। महिला को सिविल अस्पताल भेजकर उपचार दिलवाया गया।
पिछले सप्ताह पाड़ली गुर्जर में बानो (70) वर्ष खेत में गेहूं बीनने गई थीं। कुत्तों के झुंड ने महिला पर जानलेवा हमला करके उसे मार डाला था। दो अन्य महिलाओं पर भी कुत्तों ने हमला बोल दिया था।
मौके पर मौजूद चौकीदार ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई थी। आसपास के लोगों ने किसी तरह मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था। चौकीदार ने कोतवाली पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस ने बानो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अब शुक्रवार सुबह पाड़ली गुर्जर के खेत से गुजर रही महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया।
महिला के हाथ को कुत्तों ने बुरी तरीके से जख्मी कर डाला। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों ने कुत्तों के झुंड को लाठी-डंडे से खदेड़ा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पाड़ली गुर्जर निवासी बेबी (55) पर कुत्तों के हमला करने की सूचना मिली है।
महिला काे अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। बता दें कि रुड़की और आसपास के क्षेत्र में रोजाना 50 से अधिक मामले डाॅग बाइट के मामले पहुंच रहे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।