अपराध: 22 और 34 मुकदमों वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, गहने बरामद

22 और 34 मुकदमों वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, गहने बरामद

नैनीताल। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ क्रमशः 22 और 34 मुकदमें भिन्न-भिन्न थानों में दर्ज हैं।

बीते 25 अप्रैल को कमला भंडारी, निवासी रिवर वैली गेट नंबर 2, कमलुवागांजा, थाना मुखानी, ने अपने मकान में हुई चोरी के संबंध में एक लिखित तहरीर दी थी, जिसके आधार पर एफआईआर संख्या 106/25, धारा 331(4)/305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वादिनी के अनुसार, चोरी की यह घटना 17-18 अप्रैल की रात को हुई थी।

मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में,सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के मार्गदर्शन में, मुखानी थाना अध्यक्ष विजय मेहता और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का गहन विश्लेषण किया, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियाँ सामने आईं। इनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया और कई संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।

7 मई को पुलिस टीम ने एस-मोड़ से आरटीओ की ओर मधुवन कॉलोनी के पास एक खाली प्लॉट के सामने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया और उनके पास से चोरी किया गया माल बरामद हुआ, जिसमें शामिल हैं:

एक पीली धातु की चेन

चार पीली धातु के टॉप्स

एक कैमरा, एक अडेप्टर और दो चार्जर

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

महेन्द्र पाल पुत्र लखपत, निवासी शॉप नं. 77, गुरुनानक मार्केट, ख्याला, तिलक नगर, नई दिल्ली। मूल निवासी ग्राम अकरोली, थाना बनियाढेर, तहसील चंदौसी, जिला सम्भल, उत्तर प्रदेश। उम्र: 54 वर्ष।

आपराधिक इतिहास: महेन्द्र पाल के विरुद्ध दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं।

रामभरोसे पुत्र सूखे कश्यप, निवासी ग्राम अकरोली, थाना बनियाढेर, तहसील चंदौसी, जिला सम्भल, उत्तर प्रदेश। उम्र: 36 वर्ष।

आपराधिक इतिहास: रामभरोसे पर कुल 34 मुकदमे दर्ज हैं।