आलाधिकारियों की मेहरबानी, सिविल लाइन क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की में अवैध निर्माण का लगातार बोल बाला देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि, रुड़की की सिविल लाइन स्थित सेंटर पॉइंट होटल के पीछे एक बड़ा कोमर्षियल निर्माण जारी है जिसकी शायद HRDA विभाग को या तो कोई खबर नहीं है या जानकर अंजान बना हुआ है।
वहीं रुड़की की सिविल लाइन स्थित तमाम बड़े-बड़े अवैध निर्माण लगातार तैयार होकर मुक़म्मल हो चुके है पर बावजूद इसके इन निर्माणो के खिलाफ विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती दिखाई दे रही है।
जो साफ जाहिर करता है कि, सरकारी दफ्तर मे बैठे अधिकारी सरकार को बड़ा चुना लगाने मे सहयोग कर रहे है। वहीं सिविल लाइन मे पूर्व मे कई नुजूल की भूमि पर निर्मानाधीन बिल्डिंगो के नोटिस काटे गए थे और कई बिल्डिंगो पर सीलिंग की कार्यवाही भी की गई थी पर बावजूद इसके वही बिल्डिंग आज विभाग की कार्यवाही से आजाद है।
उनमें बड़े-बड़े बिजनेस के तोर पर शोरूम आदि बनाए गए है। बरहाल अब देखना होगा कि, इस निर्माण पर विभाग की मेहरबानी ऐसे ही बरकरार रहती है या फिर इसके खिलाफ विभाग कोई ठोस कार्यवाही अमल में लाता है।