Job Update: CISF ने खोला नौकरी का पिटारा, 1161 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CISF ने खोला नौकरी का पिटारा, 1161 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CISF Latest Job Update 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हाईस्कूल पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से 1,161 कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन के अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी।

CISF की ओर से 1,161 कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।

इसके बाद भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा कराई जाएगी।

अभ्यर्थियों को शारीरिक फिटनेस और आवश्यक मानकों को पूरा करने के लिए परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा लिखित परीक्षा OMR शीट्स या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

आवेदन तिथि

  • प्रारंभिक तिथि:- 5 मार्च 2025
  • अंतिम तिथि: 3 अप्रैल, 2025

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु 23 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी

वैकेंसी

  • कांस्टेबल कुक: 493 पद,
  • कांस्टेबल धोबी: 262 पद
  • कांस्टेबल नाई: 199 पद
  • कांस्टेबल स्वीपर: 152 पद
  • कांस्टेबल टेलर 23 पद
  • कांस्टेबल कॉबलर 9 पद
  • कांस्टेबल कारपेंटर : 9 पद
  • कांस्टेबल इलेक्ट्रीशियन: 4 पद
  • कांस्टेबल माली 4 पद
  • कांस्टेबल एमपी अटेंडेंट: 2 पद
  • कांस्टेबल पेंटर 2 पद
  • कांस्टेबल चार्जमैन मैकेनिकल 1 पद
  • कांस्टेबल वेल्डर : 1

वेतन

  • 21,700 से 69,100 रुपये तक

शैक्षिक योग्यता

  • इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष की परीक्षा पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। अभ्यर्थी के पास ये योग्यता 3 अप्रैल 2025 से पहले की जानी चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट

  • इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2025 से CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।