बड़ी खबर: DM की मोबाइल कंपनियों को दो टूक, पहले हनोल में बढ़ाएं कनेक्टिविटी तब बाकी क्षेत्रों में मिलेगी टावर लगाने की अनुमति

DM की मोबाइल कंपनियों को दो टूक, पहले हनोल में बढ़ाएं कनेक्टिविटी तब बाकी क्षेत्रों में मिलेगी टावर लगाने की अनुमति

रिपोर्ट- अमित भट्ट

देहरादून। शहरी क्षेत्रों में 5जी स्पीड पर इतराने वाली मोबाइल कंपनियां दूरस्थ क्षेत्रों के प्रति उदासीन बनी रहती हैं। क्योंकि, वहां मोबाइल टावर लगाकर कनेक्टिविटी बढ़ाना उन्हें लाभ का सौदा नजर नहीं आता।

उन्हें दायित्व सेवाओं से खास वास्ता नहीं रहता। हनोल जैसे दूरस्थ क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने की सीएम की मंशा पूरी करने को डीएम सविन बंसल ने मास्टर स्ट्रोक लगाया है।

उन्होंने मोबाइल कंपनियों से दो टूक कहा कि यदि दून के बाकी क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाना है तो पहले हनोल में कनेक्टिविटी बढ़ानी होगी। तभी बाकी क्षेत्रों में टावर लगाने की अनुमति दी जाएगी।

त्यूणी के हनोल क्षेत्र में महासू महाराज के दर्शन के लिए देश विदेश से हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके बाद भी यह क्षेत्र मोबाइल कनेक्टिविटी के लिहाज से पिछड़ा है।

लोगों ने जब मुख्यमंत्री के समक्ष या समस्या उठाई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी बंसल ने मोबाइल कंपनियों को त्यूणी क्षेत्र में टावर लगाने के लिए बाध्य करने को नायाब तरीका निकाला।

जिलाधिकारी ने टेलीकॉम कंपनियों को साफ संदेश दिया है कि यदि उन्हें जिले में कहीं पर भी मोबाइल टावर लगाने की अनुमति चाहिए तो इसके लिए उन्हें पहले हनोल में टावर लगाना होगा। जिसका सीधा मतलब है कि हनोल में टावर लगाए बिना अन्य कहीं पर भी इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस नियम के बाद क्षेत्र के लोग प्रसन्न नजर आ रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री की आमद के साथ उनकी वर्षों पुरानी आस पूरी होने की उम्मीद बढ़ गई है।

मास्टर प्लान पर लेंगे बैठक, एसडीएम को निर्देश

जिलाधिकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के मास्टर प्लान के लिए स्थानीय हितधारकों के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी चकराता योगेश मेहरा को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। यह भी तय किया कि क्षेत्र के विकास के लिए जिलाधिकारी मार्च माह के त्यूणी में रात्रि विश्राम करेंगे और वहां पर बहुउद्देशीय शिविर भी लगाया जाएगा। ताकि नागरिकों की समस्याओं और आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जा सके।