उत्तराखंड में आप बनाम कांग्रेस-भाजपा की लड़ाई, निकाय चुनाव में जीतेगी आप: कलेर
- देवभूमि उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर तराई तक लड़ रही हैं आप।
देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश (प्रकाश विहार ) देहरादून स्थित कार्यालय में आज प्रदेश पदाधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने निकाय चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारो को अतिआवश्यकीय दिशा-निर्देश देते हुए कहा विभिन्न नगर निगम,नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के सभी अलग-अलग पदों पर प्रदेश भर सैकड़ो नामांकन दाखिल करने पर सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने के पश्चात पहली बार देवभूमि उत्तराखंड के अंतर्गत निकाय चुनावों को लेकर मैदान में पूरे दमखम के साथ उतर रही है।
जबकि कांग्रेस और भाजपा कई निकायों में एक दूसरे के सामने कमजोर प्रतिद्वंदी उतार कर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को हराने के लिए अंदरखाने साठगाँठ करने पर उतर गए हैं।
आम आदमी पार्टी ने जिस प्रकार जमीनी स्तर पर संगठनात्मक तैयारी की थी उसकी भनक भाजपा और कांग्रेस की बिल्कुल भी नही हुई जिस कारण भाजपा और कांग्रेस के नेताओ ने आप समर्थित प्रत्याशी के नामांकन प्रपत्र खरीदने के बाद उन पर अनेको प्रकार से दबाव बनाकर तथा सत्ता का दबाव भी बनाया जिससे कि कई महत्त्वपूर्ण संभावित प्रत्याशियों को तोड़ लिया जिस कारण दर्जनों सम्भावित उम्मीदवारों ने बिल्कुल अंतिम समय मे अपना नामांकन दाखिल ही नही किया।
खैर सत्ता में बैठे हुए लोग कितने भी दलबल का दुरुपयोग कर ले आगामी निकाय चुनावों के परिणाम निश्चित तौर पर चौकाने वाले होंगे ।
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में पहली बार मे ही अपेक्षा से अधिक सीटे जीतकर भाजपा – कांग्रेस को काम की राजनीति करने के लिए मजबूर कर देगी।
यदि भाजपा की तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने आने वाले समय मे प्रदेश के प्रमुख मुद्दे भू-कानून,बेरोजगारी,महंगाई,महिला सुरक्षा सहित परिवहन दुर्घटनाओं में ध्यान नही दिया तो आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन को मजबूर होगी।
उक्त बैठक में महानगर अध्यक्ष शरद जैन,महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी सहित वरिष्ठ नेता जसबीर सिंह रेनोत्रा,श्याम लाल नाथ,सुशील सैनी, हरि सिमरन,श्याम लाल नाथ,जसबीर सिंह रेनोत्रा,मुकुल बिड़ला, जीतेन पंत,सुशील सैनी,फहीम बेग,वीर सिंह,चौधरी रविन्द्र कुमार,सुधीर पंत,कासिम चौधरी,इकबाल राव, सी पी सिंह, भरत थपलियाल और शुभम कुमार,साजिदा आदि शामिल रहे।