मोहम्मद जुलफुकार ने किया रामपुर नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। रामपुर नगर पंचायत सीट पर काफी लम्बे समय से तैयारी कर रहे मोहम्मद जुलफुकार ने भी चेयरमेन पद पर निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उनका कहना है कि, सर्व समाज का उन्हें मजबूत स्तर से साथ मिल रहा है।
राजनितिक पार्टियों के टिकट की उन्हें कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं पूर्व मे जुलफुकार अपने निजी खर्च से 21 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह भी करा चुके है जो स्थानीय नेताओं के द्वारा आज तक किसी ने नहीं कराया है।
जुलफुकार टीम के द्वारा हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की मिशाल कायम करते हुए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत भी कराया गया है। इतना ही नहीं रविदास जयंती अन्य धार्मिक कार्य कर्मो मे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।
जुलफुकार लोगो की समस्याओ के समाधान के लिए हर वक़्त खडे रहते है, जिनके द्वारा नालियो के चैम्बर टूटे बिजली के पॉल आदि समस्याओ को अपने निजी खर्च से सही कराते आ रहे है।
जुलफुकार युवाओं मे भी अपनी ख़ास पकड़ रखते है, जो अपने अच्छे स्वभाव से लोगो के दिलो पर राज करते है। उनकी तरफ से चुनाव से पहले से ही नगर पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही थी।
उनका कहना है कि उन्हें क्षेत्र को एक नई दिशा देने का जूनून है जिसे वो जनता के दिए गए एहसान के रूप मे वोट की ताकत से चेयरमेन बनने के बाद पूरा करेंगे।
बहराहल अब देखना होगा कि क्षेत्र की जनता जुलफुकार को चेयरमेन सीट तक पहुँचाने का मौका दे पाती है या नहीं?