अपराध: ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा। दो आरोपी गिरफ्तार

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा। दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो, वह अपने पीछे कुछ ऐसे सुराग छोड़ जाता है, जिसका सिरा पकड़ते हुए कानून के हाथ उसकी गर्दन तक पहुंच जाते हैं। जीएमएस रोड की अलकनंदा एनक्लेव कालोनी में ओएनजीसी से रिटायर इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग (75 वर्षीय) की हत्या पर से दून पुलिस ने पर्दा उठा दिया है।

इस हत्या के पीछे 02 व्यक्तियों का हाथ सामने आया है, जो किराए का कमरा देखने के लिए रिटायर्ड इंजीनियर के घर में दाखिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने मेज में रखी मकान मालिक की बैंक पासबुक देखी और उस पर दर्ज रकम से उनका ईमान डोल गया।

अशोक कुमार गर्ग की हत्या के आरोप में पुलिस ने नवीन कुमार चौधरी निवासी खेडी थाना दौराला जिला मेरठ उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी माउंट फोर्ट एकेडमी के पास इंद्रानगर वसंत विहार और अनंत जैन निवासी बड़े मंदिर के पास जैन मोहल्ला badot जिला बागपत उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी अलकनंदा एन्क्लेव जीएमएस रोड को गिरफ्तार कर लिया। आईजी गढ़वाल ने घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अलकनंदा एन्क्लेव में 09 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति ने ओएनजीसी से रिटायर अधिकारी अशोक कुमार गर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

उनके गले व पेट पर गहरे घाव थे। घर पर कोई सीसीटीवी कैमरा न लगा होने के चलते पुलिस ने आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

इस दौरान 02 संदिग्ध घटनास्थल से पीछे सत्तोवाली घाटी से गांधी ग्राम व जीएमएस रोड पर जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन रात का समय होने के चलते आरोपियों का चेहरा साफ नजर नहीं आ पाया। फुटेज से मात्र आरोपियों के कपड़ों की पहचान हो पाई।

पुलिस ने जीएमएस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो आरोपी वहां से एक लाल रंग के ई-रिक्शा में बैठकर मिलन विहार कट तक जाते हुए दिखे।

मिलन विहार के आसपास लगे 150 सीसीटीवी चेक करने पर दोनों आरोपित किसी भी कैमरे में बाहर निकलते हुए नहीं दिखे। इसके अलावा भी पुलिस ने शहर के करीब 600 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

साथ करीब 500 लाल रंग के ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया। इस दौरान एक ई-रिक्शा चालक मिला, जिसने बताया कि उसने घटना वाली रात 02 व्यक्तियों को जीएमएस रोड से मिलन विहार कट तक छोड़ा था।

उसे यह इसलिए याद है क्योंकि दोनों व्यक्तियों ने उसे निर्धारित किराया न देकर केवल 05 रुपये दिए थे। इस दौरान अंदर गली में एक स्कूटी भी खड़ी थी, पर उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि उक्त स्कूटी उन व्यक्तियों की थी अथवा नहीं।

ओएनजीसी के रिटायर इंजीनियर की हत्या के खुलासे की जानकारी देते एसएसपी अजय सिंह।
सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी नंबर सिर्फ यूके07 दिखा, 125 स्कूटियों की जानकारी जुटाई

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मिलन विहार कट के आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दोपहिया वाहन स्कूटी की तलाश की गई।

इस दौरान पुलिस को 02 व्यक्तियों के कपड़ों से मिलते जुलते चार स्कूटी सवार की फुटेज प्राप्त हुई। सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी का नंबर स्पष्ट न होने व स्कूटी के स्थानीय नंबर यूके 07 सीरीज के होने पर स्कूटी के माडल की जानकारी जुटाई गई।

पुलिस टीम ने शोरुम में जाकर यूके07 सीरिज, माडल व रंग की स्कूटी के संबंध में जानकारी जुटाई तो 125 स्कूटियों के बारे में जानकारी मिली। स्कूटी नंबर व मोबाइल नंबर की जानकारी लेते हुए टीम ने सत्यापन की कार्यवाही की।

घटना के समय उनमें से एक वाहन स्वामी की लोकेशन घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। स्कूटी को संदिग्ध मानकर टीम ने एरिया में सर्च अभियान चलाया तो स्कूटी इंद्रानगर क्षेत्र में माउंट फोर्ट एकेडमी के पास एक पार्क में खड़ी दिखाई दी, जिसके आसपास काफी संख्या में आवासीय फ्लैट बने हुए थे।

तमाम साक्ष्य मिलने के बाद बुधवार देर रात एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को घंटाघर पर बुलाकर क्षेत्र की मैपिंग की और अलग-अलग टीमों का गठन कर माउंट फोर्ट एकेडमी के आसपास घेराबंदी कर दी। इन फ्लैटों में किराए पर रह रहे युवाओं के संबंध में जानकारी जुटाते हुए आकस्मिक रूप से चेकिंग अभियान चलाया।

नवीन कुमार चौधरी व अनंत जैन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ने ही बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या की। उनके पास से मृतक का पर्स, 1500 रुपये नकद, मृतक का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

पत्नी गर्भवती थी और आर्थिक तंगी ने बनाया हत्यारा

पूछताछ में अभियुक्त नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि वह पेस्ट कन्ट्रोल का कार्य करता है। उसकी पत्नी गर्भवती है, जिस कारण वह भूतल पर किराये का कमरा ढ़ूढ रहा था। इस सम्बन्ध में उसके द्वारा अपने दोस्त अनन्त कुमार, जो फाइनेन्स पर लोन दिलवाने का कार्य करता है, को बताया था।

अनन्त कुमार अलकनन्दा एनक्लेव में किराये पर रहता था। उसके द्वारा बताया गया कि उसकी कॉलोनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति के मकान में भू तल पर कमरा खाली है। दिनांक 09.12.2024 को दोपहर के समय अभियुक्त अपने साथी अनन्त के साथ पैदल मृतक अशोक गर्ग के घर कमरा देखने गया था।

जहां मृतक अशोक गर्ग द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके पास भूतल में कमरा खाली है पर वह केवल परिवार वालों को ही कमरा किराये पर देते है। जिस पर अभियुक्त द्वारा उन्हें साम को आकर अपने परिजनों से बात करवाकर एडवान्स में किराया देने की बात कही गयी थी।

चूंकि दोनों अभियुक्त आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, इसलिये उनके द्वारा मृतक अशोक गर्ग को डरा धमकाकर उनसे पैसे लेने की योजना बनायी। शाम के समय दोनों अभियुक्त मृतक अशोक गर्ग के घर कमरा देखने के लिये गये, इस दौरान मृतक द्वारा दोनों अभियुक्तों के लिये चाय बनायी।

बातचीत के दौरान दोनों अभियुक्तों को टेबल पर पड़ी मृतक की पासबुक से उसके खातों में काफी पैसा होने की जानकारी मिली, जिस पर दोनों अभियुक्त मृतक को कमरा दिखाने के बहाने घर के पिछले हिस्से में ले गए। जहां उनके द्वारा मृतक अशोक गर्ग को अपने पास रखे पेपर कटर से डराकर पैसों की मांग की।

मृतक द्वारा दोनों को अपना पर्स देते हुये बताया कि वह अपने पास नकद पैसा नहीं रखता है तथा सार ट्राजेक्शन ऑनलाईन करता है, जिस पर अभियुक्तों द्वारा मृतक से उसके एटीएम का पिन बताने का दबाव बनाया गया तथा उसके द्वारा आनाकानी करने पर उसे डराने के उदेश्य से अपने पास रखे पेपर कटर से उसके सीने पर वार कर दिया। घाव गहरा लगने के कारण मृतक का खून बहने लगा तथा वह चिल्लाने लगा।

इस बीच आसपास के लोगों के गेट पर आ जाने तथा आवाज लगाने पर दोनों अभियुक्त डर गये तथा मृतक पर वार कर मौके से फरार हो गये, घटना के बाद रात्रि में दोनों अभियुक्त अपने घर गये तथा पुलिस को गुमराह करने के उदेश्य से अगले दिन घटना के समय पहने हुये कपड़े तथा घटना में प्रयुक्त पेपर कटर को अनयत्र स्थान पर फेंक दिया।

नाम पता अभियुक्त

1- नवीन कुमार चौधरी पुत्र चरण सिंह निवासी खेड़ी थाना दौराला जिला मेरठ उ.प्र. उम्र-36 वर्ष। हाल पता माउंट फोर्ट एकेडमी के पास इंदिरानगर वसंत विहार। (स्कूटी स्वामी)
2.- अनन्त जैन पुत्र श्रवण कुमार जेन निवासी बड़े मन्दिर के पास जैन मौहल्ला बड़ौत थाना बड़ौत जिला बागपत उ.प्र. उम्र-29 वर्ष। हाल पता मकान न.-75 अलकनंदा एनक्लेव जीएमएस रोड देहरादून।

बरामद माल

1- मृतक का पर्स
2- मृतक का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नगदी 1500 रुपये
3- अभियुक्त की स्कूटी यूके 07 डीआर 1520 जूपीटर

खुलासा करने वाली पुलिस टीम

1- उ.नि. प्रदीप सिंह रावत, थानाध्यक्ष वसंत विहार
2- उ.नि. दुर्गेश कोठियाल
3- उ.नि. पंकज महिपाल
4- उ.नि. धनीराम पुरोहित
5- उ.नि. आशिष रावत
6- अ.उ.नि. विनय भट्ट
7- हे.कां. दीपप्रकाश
8- कां.शार्दल टम्टा
9- कां. अनुज
10.- कां. अनिल कुमार
11- कां. रविन्द्र टम्टा
12- कां. बृजेश
13- कां. विनोद
14- कां. त्रेपन सिंह
15- कां. बृजपाल
16- कां. विजय

एसओजी टीम
1- नि. शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी
2- उ.नि. कुंदन राम
3- उ.नि. विनोद राणा
4- उ.नि. संदीप कुमार
5- हे.कां. किरण कुमार
6- कां. आशीष शर्मा
7- कां. ललित
8-कां. पंकज
9- कां. लोकेंद्र
10-कां. नरेंद्र
11- कां.विपिन राणा
12- कां. नवनीत नेगी
13- जितेंद्र कुमार