UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा की जारी की विज्ञप्ति। पढ़ें….
UKPSC Latest Update 2024: उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के विज्ञापन संख्या A-3/E-2/DR/LSS/2024-25 को आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिनांक 13-12-2024 को प्रकाशित किया जायेगा।
विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अर्हता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र निम्नलिखित तिथियों के अनुसार आमंत्रित किये जायेगें।
ऑनलाईन आवेदन की प्रमुख तिथियों निम्नवत् हैं-
- विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की तिथि : 13 दिसम्बर, 2024
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अशिम तिथि :04 जनवरी, 20025 (त्रि 11.55 बजे तक)
- आवेदन शुल्क- Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPS payment द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि: 04 जनवरी, 2025 (रात्रि 11.59.50 बजे तक)
- ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन / परिर्शन करने की तिथि: 10 जनवरी, 2025 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)
- ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोयन / परिर्शन करने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी, 2025 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)
ऑनलाईन आवेदन करते समय आने वाली तकनीकी समस्या (Technical Issue) के समाधान हेतु अभ्यर्थी [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।
देखें विज्ञप्ति:-