बिग ब्रेकिंग: CTET शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित। इन तारीख घोषित, पढ़ें….

CTET शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित। इन तारीख घोषित, पढ़ें….

CTET December 2024 Exam Postponed : CTET दिसंबर 2024 परीक्षा देश भर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी। CTET 2024 परीक्षा दो पेपरों – पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) होंगे। हर साल लगभग 20 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं।

CTET दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। यह परीक्षा पहले 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब नई एग्जाम डेट पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) होगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 1 दिसंबर 2024 को होने वाली CBSE CTET दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है और अब यह 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा स्थगित करने का निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया था। हालांकि बोर्ड ने यह भी कहा है कि यदि किसी शहर में अधिक उम्मीदवार हैं, तो वह 14 दिसंबर 2024 को परीक्षा आयोजित कर सकता है।

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “यह इस कार्यालय के पत्र संख्या एफ. सं. CBSE/CTET/दिसंबर/2024/ई-73233 दिनांक 13.09.2024 के क्रम में है, जिसमें यह अधिसूचित किया गया था कि CTET का 20वां संस्करण 01 दिसंबर, 2024 को देश भर के 136 शहरों में निर्धारित है।

अब, प्रशासनिक कारणों से, CTET 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) को पुनर्निर्धारित किया गया है। यदि किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, तो परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को भी आयोजित की जा सकती है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17/09/2024 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16/10/2024 (रात 11.59 बजे) है, बाकी दिशा-निर्देश सूचना बुलेटिन में बताए गए अनुसार ही रहेंगे।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

CBSE ने आधिकारिक वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर CTET दिसंबर 2024 की जरूरी जानकारी शेयर की है, जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तारीख आदि डिटेल्स हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Apply for CTET December 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अगर पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो न्यूज रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, वरना लॉगइन करें।
  • CTET दिसंबर 2024 का एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • एग्जाम फीस का भुगतान करें और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।

आवेदन शुल्क

जनरल और OBC कैटेगरी के आवेदकों को CTET दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने के लिए एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा।

SC, ST और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पंजीकरण शुल्क सिंगल पेपर टेस्ट के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है।

बता दें कि CTET दिसंबर 2024 परीक्षा देश भर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी। CTET 2024 परीक्षा दो पेपरों – पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) के लिए आयोजित की जाएगी।

हर साल लगभग 20 लाख से अधिक उम्मीदवार इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। जुलाई सत्र 2024 की परीक्षा के लिए करीब 25 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और साढ़े तीन लाख क्वालीफाई हुए थे।