आठ दिवसीय मोनाल एडवेंचर कार्निवाल का हुआ समापन्न
रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ। केदारनाथ विधायक मनोज रावत की नई पहल से 8 दिवसीय मोनाल एडवेंचर कार्निवाल का हुआ रविवार को समापन्न। रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक के तुंगनाथ, चोपता, दुबलविट्टा और ताला, मक्कू उषाणा व मस्तूरा में केदारनाथ विधायक मनोज रावत की नई पहल और उनके सौजन्य से विगत 16 फरवरी से मोनाल एडवेचर कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें केदारनाथ विधायक की नई पहल द्वारा तुंगनाथ घाटी की जनता व युवाओ के लिए अपने-अपने प्रतिभा व रोजगार के अवसर दिए गये।
बता दें कि, मोनाल एडवेंचर कार्निवाल में 16 फरवरी से चंद्रशिला ट्रेक, रनों कयाकिग, स्नो स्की, पहाड़ी व्यंजन फोटो प्रदर्शनी, ढोल प्रतियोगिताओं का प्रशिक्षण 20 फरवरी तक किया गया और फिर इसी के अंतर्गत 22 फरवरी ओर 23 फरवरी को इन समस्त प्रतियोगिताओ का दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि, मोनाल एडवेंचर कार्निवाल कार्यक्रम में सबसे पहले रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि, इस कार्यक्रम में केदारघाटी की जनता व तुंगनाथ घाटी की मातृशक्ति युवाओं ओर ट्रेकिंग ट्रेकरो का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।
साथ ही उन के द्वारा यह भी बताया गया कि, यह मोनाल एडवेंचर कार्निवाल कार्यक्रम में जितनी भी प्रतियोगिताएं की गई उन सभी प्रतियोगिताओ में युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला और उत्साहित नजर आये। विधायक ने क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों जनता मातृशक्ति ओर पुलिस प्रसाशन का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह कार्यक्रम केवल प्रतियोगिताओ को दिखाने के लिए नहीं, बल्कि रोजगार पाने के लिए भी किया गया था। कैसे हम अपने आप रोजगार का साधन करे। वही मोनाल एडवेंचर कार्निवाल कार्यक्रम के समापन्न पर पडुवा ग्रुप द्वारा रंगा-रग कार्यक्रम किये गये। जिसमें सबसे पहले मंगलिक गीतों से उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की। मोनाल एडवेंचर कार्निवाल कार्यक्रम में मंच सचालन लक्ष्मण नेगी के द्वारा किया गया।
मोनाल एडवेंचर कार्निवाल कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियो/जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों और पत्रकारों को मोमेंटो दिये गये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ऊखीमठ वरुण अग्रवाल, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी, सीडीओ रुद्रप्रयाग, ब्लॉक प्रमुख स्वेता पाण्डे, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ वार्ड से विनोद राणा, परकण्डी वार्ड की रीना बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र कोटवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, थाना अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रौतेला, व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, डॉ कैलाश पुष्पाण, कर्मबीर कुँवर, बबलू जंगली, मनोज पटवाल, मुकेश नेगी, पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल, प्रधान देडा योगेंद्र नेगी, शिव सिंह नेगी, बी एल विश्वकर्मा, प्रधान गुड्डी देवी, समेत घाटी के जनप्रतिनिधि, जनता व महिला मंगलदल की सदस्य मौजूद थी।