ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में यूथ टू यूथ कनेक्ट प्रोग्राम की ट्रेनिंग का आयोजन
देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के द्वारा यूथ टू यूथ कनेक्ट प्रोग्राम की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का लाभ एनएसएस वॉलंटियर्स और एनसीसी कैडेट्स द्वारा उठाया गया।
BIS रिसोर्स पर्सन श्री दीपक कुमार पांडेय द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली के विषय में विस्तार से बताया गया तथा यूथ टू यूथ कनेक्ट प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी गई।
उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत की राष्ट्रीय मानक संस्था हैं। साथ ही कहा कि ISI मार्क गुणवत्ता की गारंटी है। अतः हमें ISI मार्क प्रोडक्ट ही खरीदने चाहिए। यह आयोजन काफी ज्ञानवर्धक रहा। जहां छात्रों ने कई प्रश्न भी सामने रखे।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर राहुल शर्मा और एनसीसी के फ्लाइंग ऑफिसर डॉक्टर उदित पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान परिसर निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट भी मौजूद रहें।