बाघ के जबड़े में फंसी बछिया को एक गाय ने सकुशल बचाया। वीडियो वायरल
पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकास खंड के पापड़ी गांव में दिनदहाड़े बाघ के जबड़े से अपने बच्चे को बचाने का वीडियो सामने आया है।
देखें वीडियो:-
चमकदार धूप में हुए बाघ के हमले से दहशत में आयी गाय ने साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फंसी बछिया को सकुशल निकाल लिया। पहाड़ी इलाके में बाघ के हमले के 45 सेकंड का सांसों को रोक देने वाला वीडियो खूब वॉयरल हो रहा है।


 
                     
                    