यहां लाखों रुपए की विद्युत लाइन हुई बेकार। गांव की लाइन पर जोड़ दिया ट्रांसफार्मर
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल। 30 साल पुरानी कांडा पम्पिंग पेयजल योजना जिससे लगभग 15 गांव सहित इंटर कॉलेज, 3 प्राथमिक विद्यालय, 5 आंगनबाड़ी केंद्र लाभान्वित होते हैं।
जल निगम/संस्थान द्वारा इस पम्पिंग योजना के लिए अलग विद्युत लाइन स्थापना के समय से ही बनाई गई है, लेकिन विगत 7 दिन पहले इस योजना का विद्युत ट्रांसफार्मर फूंक गया तो विभाग व ठेकेदार ने नए ट्रांसफार्मर को ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली लाइन से जोड़ दिया, जबकि जो (पम्प हाउस) जल संस्थान की लाइन है वो अब बेकार पड़ी है।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि, किस प्रकार से विद्युत विभाग व ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
इस मामले में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि, वे अभी SDO सतपुली से बात कर रहे हैं, यदि ऐसा हुआ तो कार्यवाही होगी।