बड़ी खबर: आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा शासकीय आदेशों की निरन्तर अवहेलना के दृष्टिगत शासन ने जारी किया आदेश। पढ़ें….

आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा शासकीय आदेशों की निरन्तर अवहेलना के दृष्टिगत शासन ने जारी किया आदेश। पढ़ें….

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हो रही वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत भ्रष्टाचार व शासकीय संपत्ति एवं धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने आदेश जारी किया है।

सचिव डॉ. पंकज कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय में हो रही वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत, भ्रष्टाचार शासकीय सम्पत्ति एवं धन का दुरूपयोग किये जाने के अलावा बिना शासन की अनुमति के सृजित पदों से अधिक तैनाती किये जाने एवं प्रवेश परीक्षाओं में धाँधली किये जाने तथा अन्य नियम विरूद्ध कार्य किये जाने सम्बन्धी शिकायतों तथा लेखा परीक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय में कराए गए ऑडिट के उपरान्त प्रस्तुत लेखा परीक्षा रिपोर्ट में अनियमितताओं को देखते हुए उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है।

विश्वविद्यालय द्वारा शासकीय आदेशों की निरन्तर की जा रही अवहेलना के दृष्टिगत जनहित एवं कार्यहित में विधि का शासन (Rule of Law) लागू किये जाने व अग्रिम आदेशों तक के लिए विश्वविद्यालय के समस्त वित्तीय एवं आहरण वितरण के अधिकार जिलाधिकारी, देहरादून में निहित किये गये हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

देखें आदेश:-