एक्सक्लूसिव: अबकी बार-साठ पार के लिए जिताऊ प्रत्याशी खोजने में जुटी भाजपा, किये पर्यवेक्षक तैनात

अबकी बार-साठ पार के लिए जिताऊ प्रत्याशी खोजने में जुटी भाजपा, किये पर्यवेक्षक तैनात

 

उत्तराखंड में अबकी बार साठ पार के संकल्प के तहत प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने जिताऊ प्रत्याशी की तलाश का अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों में मजबूत दावेदारों के नामों का पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षक बना दिए हैं।

सभी पर्यवेक्षकों को विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वहां निवास करने वाले पार्टी पदाधिकारियों से राय शुमारी के बाद नामों का पैनल तैयार कर आठ व नौ जनवरी तक प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सौंपेंगे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि, रविवार को प्रदेश नेतृत्व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाध्यक्षों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस वीडियो कांफ्रेंस बैठक में चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम तथा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि, शीघ्र ही पर्यवेक्षक विधान सभा क्षेत्रो में पहुंचकर लोगों से रायशुमारी कर विधानसभा के संभावित दावेदारों का पैनल प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे।

किस विधानसभा में कौन पर्यवेक्षक

  • पार्टी पदाधिकारी दीप्ति रावत, डॉ. आदित्य कुमार व बलवीर घुनियाल को पुरोला, यमुनोत्री व गंगोत्री, प्रतापनगर, धनौल्टी का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
  • अनिल गोयल, अतर सिंह असवाल व स्वराज विद्वान को बदरीनाथ, थराली, कर्णप्रयाग, केदारनाथ व रुद्रप्रयाग का पर्यवेक्षक बनाया है।
  • राजेंद्र बिष्ट विनय रुहेला को घनसाली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व टिहरी का पर्यवेक्षक बनाया है।
  • राजेंद्र भंडारी व अतर सिंह तोमर को मसूरी, चकराता, ऋषिकेश, विकासनगर व सहसपुर का पर्यवेक्षक बनाया है।
  • सुरेश भट्ट व आशीष गुप्ता को धर्मपुर, रायपुर, राजपुर व देहरादून कैंट का पर्यवेक्षक बनाया है।
  • कुलदीप कुमार व आदित्य चौहान को हरिद्वार, बीएचईेल रानीपुर, ज्वालापुर, भगावनपुर, झबरेड़ा, पिरानकलियर का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
  • डॉ. देवेंद्र भसीन व केदार जोशी रुड़की, खानपुर, मंगलौर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण विस में पैनल तैयार करेंगे।
  • खिलेंद्र चौधरी, अजय टम्टा, गोविंद बिष्ट व कुसुम गंडवाल को यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर की जिम्मेदारी गई है।
  • टम्टा, बिष्ट व कंडवाल चौबट्टाखाल, लैंसौडन व कोटद्वार में दावेदारों के नामों का पैनल तैयार करेंगे।
  • दान सिंह रावत व दीपक मेहरा को धारचूला, डीडीहाट व गंगोलीहाट का पर्यवेक्षक बनाया है।
  • बलवंत सिंह भौर्याल व बिंदेश गुप्ता को पिथौरागढ़, लोहाघाट व चंपावत का पर्यवेक्षक बनाया है।
  • बलराज पासी व तरुण बंसल को कपकोट, बागेश्वर, द्वारहाट, सल्ट का पर्यवेक्षक बनाया है।
  • हयास सिंह मेहरा व गणेश ठकुराठी को रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर का पर्यवेक्षक बनाया है।
  • नरेश बंसल व विनोद आर्य को लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, हल्द्वानी, कालाढुंगी व रामनगर का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
  • कैलाश शर्मा व कल्पना सैनी जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर व रुद्रपुर में पैनल तैयार करेंगे।
  • मयंक गुप्ता व नीरू देवी को किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता खटीमा का पर्यवेक्षक बनाया गया है।