उत्तराखंड में खनन माफियाओं का बोल बाला। परमीशन की आड़ में कर रहे अवैध खनन
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। देवभूमि उत्तराखंड में खनन का काला खेल लगातार जारी है। परमीशन की आड़ में दिन-रात खनन लगातार जारी है। रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेड़पुर गाँव में परमीशन की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा हैं। जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत स्थानीय प्रशासन को कई बार की गई है, पर प्रशासन के नुमाइंदे मौके पर पहुंच खानापूर्ति कर वापिस लौट जाते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि, परमीशन की लिमिट से अधिक मिट्टी का उठान किया गया है, पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की खनन कारोबारी जेबे गर्म कर वापिस भेज देता है।
ग्रामीणों की मांग हैं कि, हरिद्वार देहरादून के अधिकारी मौके पर पहुंचकर खेत की नपाई करे तो रुड़की प्रशासन की बड़ी पोल खुल सकती हैं। मौके से अभी तक भारी मात्रा में मिट्टी का उठान किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण मीडिया के सामने दबी आवाज में शिकायत कर रहे हैं।
उनका कहना है कि, खनन कारोबारी किसी सफेद पॉश नेता की हनक दिखाते हैं और उन्हें डर है कि, खनन कारोबारी द्वारा उनपर किसी तरह का हमला ना हो जाए।
वही अब बड़ा सवाल यह भी होता है कि, ग्रामीण भी इस खनन कारोबारी से घबराए हुए हैं। जिसकी शिकायत वो रुड़की के सम्बंधित अधिकारियों से करके थक चुके हैं, अब उनकी मांग है कि, हरिद्वार जिला प्रशासन या देहरादून की प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और खेत की नपाई करे।
वहीं खनन के बड़े वाहन गाँव के बीचों-बीच से गुजर रहे हैं। जिससे सड़कों की हालत भी खस्ता हो गई है। वही जब मीडिया द्वारा एसडीएम से इस मामले में जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि, प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजा गया था और खेत की नपाई की गई हैं। जिसमे परमिशन की लिमिट से कम का मिट्टी का उठान किया गया है, तो वही ए एसडीएम पूरन सिंह राणा से खनन स्थल पर चल रही दो जेसीबी मशीन के बारे में पूछा गया तो वो सन्तोजन जवाब नहीं दे पाए।
दो जेसीबी मशीन चलाने की इजाजत दी गई है या नहीं बहरहाल ए एसडीएम मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों को संतुष्ट करने के लिए कार्यवाही की बात भी कह रहे हैं। पर अब देखने वाली बात यह होगी कि, प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष जांच कर क्या कार्यवाही अमल लाएंगे।