सर्वाइकल कैंसर से बचाव की पहल, मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने शुरू किया जागरूकता अभियान
देहरादून। जनवरी को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाते हुए मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने महिलाओं में सर्वाइकल हेल्थ को लेकर जागरूकता बढ़ाने की पहल तेज कर दी है।
अस्पताल द्वारा महिलाओं को शुरुआती स्क्रीनिंग, नियमित स्वास्थ्य जांच और समय पर रोकथाम उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि सर्वाइकल कैंसर के मामलों को कम किया जा सके और दीर्घकालिक स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके।
इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व डॉ. रश्मि वार्ष्णेय गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर, ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून कर रही हैं।
उनका उद्देश्य महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति शिक्षित करना और समय रहते चिकित्सा परामर्श लेने के लिए प्रेरित करना है।
शुरुआती चरण में नहीं दिखते लक्षण
डॉ. रश्मि वार्ष्णेय गुप्ता ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर अक्सर शुरुआती चरणों में बिना किसी स्पष्ट लक्षण के विकसित होता है। ऐसे में रेगुलर पैप स्मीयर टेस्ट, एचपीवी टेस्टिंग और टीकाकरण इस बीमारी की रोकथाम में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, “सर्वाइकल स्क्रीनिंग को महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य देखभाल का हिस्सा बनाकर न सिर्फ जान बचाई जा सकती है, बल्कि लंबे समय तक प्रजनन स्वास्थ्य भी सुरक्षित रखा जा सकता है।”
किशोरियों और युवा महिलाओं पर विशेष फोकस
डॉ. रश्मि ने आगे बताया कि किशोरियों और युवा महिलाओं को एचपीवी संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के दीर्घकालिक लाभों के बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है। सही समय पर जानकारी और चिकित्सा हस्तक्षेप महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता में बड़ा बदलाव ला सकता है।
निवारक महिला स्वास्थ्य देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता
इस पहल के माध्यम से मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने निवारक महिला स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
अस्पताल महिलाओं को लक्षण दिखने का इंतजार करने के बजाय समय रहते सर्वाइकल हेल्थ को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित कर रहा है, जिससे देर से निदान की समस्या को कम किया जा सके।



