सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा) परीक्षा की तिथि बदली, अब इस दिन होगी परीक्षा
UKSSSC Latest Update 2026: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 73/उ०अ०से०च०आ०/2025 (दिनांक 12 सितंबर 2025) के अंतर्गत विज्ञापित सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) के कुल 128 रिक्त पदों हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित प्रतियोगी परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
आयोग के परीक्षा कार्यक्रम संख्या 3012/परीक्षा-कार्यक्रम/2025-26 (दिनांक 27 अगस्त 2025) के अनुसार यह परीक्षा पूर्व में 18 जनवरी 2026 को प्रस्तावित थी, जिसे अब संशोधित करते हुए 25 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा विवरण इस प्रकार है:-
- परीक्षा का नाम: सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक)
- परीक्षा तिथि: 25 जनवरी 2026 (रविवार)
- समय: प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक
आयोग द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र 19 जनवरी 2026 (सोमवार) से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं का अवलोकन करते रहें।



