थाईलैंड में भीषण रेल हादसा। चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 की मौत, 30 से अधिक घायल
रिपोर्ट- मीनाक्षी सिंह गौर
थाईलैंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार सुबह सिखियो जिले में हाई-स्पीड रेल परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। निर्माण स्थल पर लगी एक विशाल क्रेन अचानक बैंकॉक–उबोन रत्चाथानी रूट पर गुजर रही पैसेंजर ट्रेन पर गिर पड़ी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ हिस्सों में आग लग गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रेन के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे से टकराकर पलट गए। आग की लपटों और घने धुएं ने हालात को और भयावह बना दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीमें और आपदा राहत बल मौके पर पहुंचे।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
प्रशासन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है।
इस भीषण हादसे ने थाईलैंड के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण कार्यों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



