लक्सर में दो दर्दनाक सड़क हादसे। बाइक सवार की मौत, दो स्कूटी सवार गंभीर घायल
लक्सर (हरिद्वार)। हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में गुरुवार को एक के बाद एक हुए दो भीषण सड़क हादसों से इलाके में हड़कंप मच गया। पहली घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी दुर्घटना में दो स्कूटी सवार फ्लाईओवर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
भुरनी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर
पहला हादसा लक्सर की भुरनी रोड पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
डोसनी फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा
दूसरी बड़ी दुर्घटना डोसनी फ्लाईओवर पर हुई। यहां दो स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों स्कूटी सवार फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल भेजा गया
मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार हो रहे सड़क हादसों के चलते लक्सर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और संबंधित पहलुओं को खंगाला जा रहा है।


