बिग ब्रेकिंग: UKPSC ने उत्तराखंड प्रवक्ता संवर्ग परीक्षा–2025 का नोटिफिकेशन किया जारी। ऐसे करें आवेदन

UKPSC ने उत्तराखंड प्रवक्ता संवर्ग परीक्षा–2025 का नोटिफिकेशन किया जारी। ऐसे करें आवेदन

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग ‘समूह-ग’ – सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

आयोग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसम्बर, 2025 से प्रारम्भ हो चुकी है, जबकि आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2026 (रात्रि 11:59 बजे तक) निर्धारित की गई है।

रिकॉर्ड समय-सीमा में संशोधन का अवसर

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 28 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन अथवा परिवर्तन करने का अवसर दिया जाएगा।

2024 के आवेदकों को पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं

आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में प्रवक्ता संवर्ग परीक्षा-2024 के अंतर्गत विज्ञापन संख्या A-3/S-1/DR (L.I.C)/2024 (दिनांक 18 अक्टूबर, 2024) के सापेक्ष आवेदन किया था, उन्हें इस बार पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। पूर्व में किए गए आवेदन कला विषय को छोड़कर मान्य रहेंगे।

हालांकि, जो अभ्यर्थी पुराने आवेदन को निरस्त कर नए विज्ञापन के तहत पुनः आवेदन करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन पूर्व में जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा और नए आवेदन के लिए शुल्क पुनः जमा करना होगा।

प्रवक्ता कला (सामान्य शाखा) के सभी आवेदन निरस्त

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रवक्ता कला (सामान्य शाखा) के दो पदों को विज्ञापन से हटा दिया गया था।

इसके चलते 18 अक्टूबर, 2024 के विज्ञापन के अंतर्गत प्रवक्ता कला हेतु आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

नकल और अनुचित साधनों पर सख्ती

आयोग ने चेतावनी दी है कि परीक्षा प्रक्रिया उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षाओं (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम-2023 के अंतर्गत आयोजित की जाएगी। किसी भी प्रकार की नकल या दुराचार पाए जाने पर अभ्यर्थियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आयु और अर्हता की निश्चायक तिथि

  • आयु गणना की तिथि: 01 जुलाई, 2025
  • शैक्षिक एवं अन्य अर्हताओं की तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि

आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन करने से पहले विस्तृत विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।