क्राइम अपडेट: धमकी, हत्या, प्रशासनिक सख्ती, SIT जांच और पुलिस की बड़ी कार्रवाई

धमकी, हत्या, प्रशासनिक सख्ती, SIT जांच और पुलिस की बड़ी कार्रवाई

देहरादून। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने ट्रैक कर लिया है। आरोपी कर्नाटक का निवासी बताया जा रहा है, जिसे पूछताछ के लिए देहरादून तलब किया गया है।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, आरोपी ने वीडियो भेजकर गलती स्वीकार की है, फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। थाना कैंट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हल्द्वानी
नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया।

तहसील न्यायालय से जुड़ी गोपनीय फाइलों का काम दो निजी युवकों द्वारा किए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और मामले की जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी। डीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाहियां फर्जी प्रमाण पत्र जैसे गंभीर मामलों को जन्म देती हैं।

देहरादून (एंजेल चकमा हत्याकांड)
त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या मामले में देहरादून पुलिस ने नस्लीय टिप्पणी से जुड़े आरोपों को गलत बताया है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, मृतक और आरोपी दोनों नॉर्थ ईस्ट से हैं और विवाद गलतफहमी में हुआ।

अब तक तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, दो नाबालिग सुधार गृह में हैं, जबकि नेपाल निवासी एक आरोपी फरार है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।

हरिद्वार
फिल्म एक्ट्रेस उर्मिला सनावर और पूर्व विधायक सुरेश राठौर से जुड़े मामलों में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

एसपी सिटी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करेगी। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित ऑडियो के बाद यह मामला फिर से राजनीतिक और प्रशासनिक चर्चा में आ गया है।

नैनीताल
नैनीताल पुलिस ने नए साल से पहले बड़ी राहत देते हुए खोए और चोरी हुए 206 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए हैं। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 33.46 लाख रुपये बताई जा रही है। IMEI और CEIR पोर्टल के जरिए कई राज्यों से मोबाइल ट्रेस किए गए।

अल्मोड़ा
रानीखेत क्षेत्र में खाई में स्कूटी मिलने के बाद 19 दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद युवक मनोज कुमार जिंदा दिल्ली से बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि दो शादियों और पारिवारिक दबाव से बचने के लिए युवक ने अपनी मौत का नाटक रचा था। पुलिस अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।