वीडियो: भूसे से लदा ट्रक बोलेरो पर पलटा, चालक की मौके पर मौत, CCTV वीडियो वायरल

भूसे से लदा ट्रक बोलेरो पर पलटा, चालक की मौके पर मौत, CCTV वीडियो वायरल

रामपुर। रामपुर में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। भूसे से लदा एक ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो पर पलट गया।

देखें वीडियो:-

हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसके चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह हादसा बिलासपुर रोड पर पहाड़ी गेट चौराहे के पास बिजलीघर के सामने रविवार शाम करीब पौने पांच बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक बिलासपुर की ओर जा रहा था और उसमें भूसा भरा हुआ था।

इसी दौरान बाईं ओर से आ रही बोलेरो को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने वाहन को पहाड़ी गेट से चमरौआ रोड की ओर मोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और डिवाइडर तोड़ते हुए सीधे बोलेरो पर पलट गया।

बोलेरो ट्रक के नीचे दबकर हुई गायब

ट्रक पलटते ही बोलेरो उसके नीचे इस कदर दब गई कि कुछ देर तक वह दिखाई भी नहीं दे रही थी। हादसे के वक्त बोलेरो के साथ चल रहे एक बाइक सवार और एक अन्य राहगीर बाल-बाल बच गए। ट्रक में लदी लकड़ी की छिल्लर सड़क पर बिखर गई, जबकि बोलेरो पूरी तरह पिचक गई।

मृतक की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले बोलेरो चालक की पहचान फिरासत, निवासी गूजर टोला, गंज थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार फिरासत बिजली विभाग के खौद बिजलीघर में तैनात एसडीओ का चालक था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, पहाड़ी गेट चौराहे से पहले बोलेरो चालक वाहन मोड़ने की तैयारी कर रहा था, जबकि ट्रक सीधा जा रहा था। अचानक बोलेरो सामने आने पर ट्रक चालक ने टक्कर से बचने का प्रयास किया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया।

इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं वायरल सीसीटीवी फुटेज हादसे की भयावहता को बयां कर रहा है।