पुलिसकर्मी के बेटे ने की आत्महत्या। जांच में जुटी पुलिस
देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र में शुक्रवार को एक 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान स्वप्निल के रूप में हुई है। उसके पिता सुबोध, उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल हैं और वर्तमान में टिहरी जिले में तैनात हैं।
परिजनों के अनुसार, जब स्वप्निल को घर के अंदर फंदे से लटका हुआ देखा गया तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटना के समय युवक के माता-पिता देवप्रयाग गए हुए थे, जबकि घर में केवल दोनों बेटे मौजूद थे। स्वप्निल परिवार का छोटा बेटा था।
सूचना मिलने पर पटेल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल कोरोनेशन में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मानी जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
घटना के बाद घर पहुंचे माता-पिता
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के माता-पिता देवप्रयाग से तुरंत देहरादून के लिए रवाना हुए और करीब सवा चार बजे घर पहुंच गए। घटना के बाद घर पर परिजनों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है। वहीं परिवार गहरे सदमे में है।


