UKPSC की PCS 2024 परीक्षा के पांच जनवरी से शुरू होंगे साक्षात्कार व अभिलेख सत्यापन
UKPSC Latest Update 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस)-2024 के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार और अभिलेख सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार, पांच जनवरी से नौ जनवरी 2026 तक यह प्रक्रिया आयोग भवन, हरिद्वार में आयोजित की जाएगी।
आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि साक्षात्कार से पहले अभ्यर्थियों को पद वरीयता (Preference Form) भरना अनिवार्य होगा। इसके लिए मंगलवार से नौ जनवरी तक ऑनलाइन विंडो खोली जाएगी। एक बार वरीयता प्रपत्र भरने के बाद उसमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
साक्षात्कार दो सत्रों में
- प्रथम सत्र: सुबह 10 बजे से
- द्वितीय सत्र: दोपहर 2 बजे से
अभिलेख सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावों के अनुसार निम्न दस्तावेज स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ लाने होंगे—
- आवेदन पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रति
- चेकलिस्ट
- अनिवार्य शैक्षिक अर्हता प्रमाणपत्र
- अधिमानी अर्हता (यदि लागू हो)
- आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र
महत्वपूर्ण चेतावनी
आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि पर अभिलेख सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का अवसर नहीं दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा 2 से 5 फरवरी और 14 मई को आयोजित की गई थी, जबकि इसका परिणाम एक दिसंबर को घोषित किया गया था।


