BIS देहरादून के “मानक मंथन” कार्यक्रम में IS 26001:2024 पर हुआ व्यापक विमर्श
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा आज होटल रेजेंटा, देहरादून में “मानक मंथन – कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) आवश्यकताएँ, IS 26001:2024” विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद चमोली, विधायक, धर्मपुर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) सतत विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा उद्योग और समाज के बीच समन्वय स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि पंकज गुप्ता, अध्यक्ष, इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने उद्योगों में CSR के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि IS 26001:2024 को अपनाने से CSR गतिविधियों में पारदर्शिता, जवाबदेही और दीर्घकालिक प्रभाव सुनिश्चित किया जा सकता है।
इस अवसर पर राजीव रंजन, वैज्ञानिक ‘डी’ एवं सदस्य सचिव, तकनीकी समिति ने वर्चुअल माध्यम से सहभागिता करते हुए CSR से संबंधित वैधानिक आवश्यकताओं तथा IS 26001:2024 के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख, BIS देहरादून शाखा कार्यालय ने भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका, “मानक मंथन” कार्यक्रम की मानकीकरण प्रक्रिया में उपयोगिता तथा प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन (Management System Certification) के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उद्योग, उपभोक्ता संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े 80 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रतिभागियों ने IS 26001:2024 को CSR गतिविधियों को संरचित, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्योगों एवं अन्य हितधारकों को CSR से संबंधित भारतीय मानक IS 26001:2024 की आवश्यकताओं से अवगत कराना तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संवाद स्थापित करना रहा।


