डी.डी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नर्सिंग व फार्मेसी कोर्स में प्रवेश शुरू। ऐसे करें आवेदन
- GNM और D.Pharma के लिए सीमित सीटें, आवेदन आमंत्रित
देहरादून के नींबूवाला, गढ़ी कैंट स्थित डी.डी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शैक्षणिक सत्र 2025–27 के लिए जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) और डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। संस्थान स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और व्यावहारिक एक्सपोजर के लिए जाना जाता है।
GNM प्रोग्राम (03 वर्ष)
GNM कोर्स का उद्देश्य अस्पतालों और समुदायों में प्रथम व मध्य स्तर की नर्सिंग भूमिकाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना है। पाठ्यक्रम में रोगी देखभाल, मिडवाइफरी और सामुदायिक स्वास्थ्य पर समग्र प्रशिक्षण दिया जाता है।
- योग्यता: इंटरमीडिएट (किसी भी स्ट्रीम से), अंग्रेज़ी अनिवार्य, न्यूनतम 40% अंक।
D.Pharma (02 वर्ष)
डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स UBTER से अनुमोदित है। इसमें अनुभवी संकाय, सुसज्जित प्रयोगशालाएं, हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग और इंडस्ट्री एक्सपोजर पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
- योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण।
संस्थान द्वारा बताया गया कि दोनों पाठ्यक्रमों में सीमित सीटें उपलब्ध हैं, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र आवेदन करें।
- पता: 25, नींबूवाला, गढ़ी कैंट, देहरादून (उत्तराखण्ड)
- संपर्क: 7417555666, 7417934929, 0135-2750929
- वेबसाइट: http://www.ddcollege.in


