CM धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र
देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 142 नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सीएम ने इसे उत्तराखंड की मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
सीएम धामी बोले, “गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा हमारी प्राथमिकता”
मुख्यमंत्री ने नए प्रोफेसरों से मेडिकल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उच्च स्तर का क्लिनिकल प्रशिक्षण और समाज के प्रति सेवा भावना विकसित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का तेज विस्तार हो रहा है और इन नियुक्तियों से मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा।
राज्य की प्रगति के प्रमुख बिंदु जो सीएम ने गिनाए
- 61 लाख आयुष्मान कार्ड जारी
- 17 लाख मरीजों को 3300 करोड़ का कैशलेस इलाज
- हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य
- देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर में सुपर स्पेशियलिटी विभाग संचालन में
- फ्री पैथोलॉजी जांच और टेलीमेडिसिन सुविधाओं का विस्तार
सीएम धामी ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में स्टाफ की कमी तेजी से दूर की जा रही है।
भर्ती प्रक्रिया की उपलब्धियाँ
- 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति पूरी
- 356 और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया जारी
- 1248 नर्सिंग अधिकारी और 170 टेक्नीशियन नियुक्त
- 600 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती जारी
सीएम ने कहा कि पहले भर्ती में धांधली और नकल माफिया का प्रभाव रहता था, लेकिन अब सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने से सभी चयन पूर्णतः मेरिट-आधारित हो रहे हैं। अब तक 27,000 युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।
धन सिंह रावत बोले— दो नए मेडिकल कॉलेज अगले सत्र से शुरू
कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि,
- सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 62% परमानेंट फैकल्टी उपलब्ध
- पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का 70% निर्माण पूरा
- दोनों कॉलेज अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएंगे
- उत्तराखंड में हर साल 14,000 नर्सिंग छात्र पढ़ाई कर रहे हैं
- अब तक 32 लाख मरीजों की मुफ्त जांच
- 350 मरीजों को एयर एम्बुलेंस से रेफर किया गया
कार्यक्रम में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि
समारोह में विधायक सविता कपूर, खजान दास, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और नए प्रोफेसरों के परिजन उपस्थित रहे।


