हयात सेंट्रिक होटल में महिला के सोने के आभूषण चोरी, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। राजपुर रोड स्थित हयात सेंट्रिक होटल में ठहरे एक परिवार के कमरे से सोने के आभूषण चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़ित आशीष कुकरेती निवासी पदमपुर कोटद्वार ने चौकी जाखन (थाना राजपुर) में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे हुई चोरी
तहरीर के अनुसार 3 दिसंबर 2025 को आशीष अपनी पत्नी अनामिका और बेटे के साथ एक पारिवारिक विवाह में शामिल होने देहरादून आए थे और हयात सेंट्रिक होटल के कमरा नंबर 304 में ठहरे थे।
4 दिसंबर को:
- सुबह 10 बजे: अनामिका हल्दी समारोह में सोने की पूरी ज्वेलरी पहनकर गईं।
- दोपहर 3 बजे: वापसी के बाद नथ, कंगन, मांगटीका सहित सभी आभूषण एक पाउच में भरकर बिस्तर पर रख दिए।
- करीब 3:45 बजे: हाउसकीपिंग का स्टाफ कमरे में पहुंचा। पहले सफाई मना की गई, फिर अनुमति दे दी गई।
- आशीष कुर्सी पर बैठे-बैठे सो गए, जबकि हाउसकीपिंग कर्मचारी करीब 4:30 बजे कमरे से निकल गया।
- शाम को आशीष विवाह समारोह में चले गए।
- रात लौटकर देखा तो ज्वेलरी का पाउच गायब था।
पूरे कमरे की तलाशी के बाद भी आभूषण नहीं मिले। रात लगभग ढाई बजे होटल रिसेप्शन को सूचना दी गई और बाद में चौकी जाखन में लिखित तहरीर दी गई।
होटल प्रबंधन का पक्ष
होटल के महाप्रबंधक अजीत सिंह गांधी ने कहा की, हर रूम में कीमती सामान रखने के लिए लॉकर उपलब्ध होता है, लेकिन इसका उपयोग नहीं किया गया।
- हाउसकीपिंग स्टाफ की मौजूदगी के दौरान विवाह समारोह से जुड़े 15–20 मेहमान भी कमरे में आए थे।
- होटल ने पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया है और सभी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए।
- हाउसकीपिंग स्टाफ के घर तक की भी पुलिस ने जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
- होटल आगे भी जांच में पूरा सहयोग करेगा।
पुलिस जांच जारी
पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। चोरी गई ज्वेलरी की सूची पीड़ित जल्द उपलब्ध कराएगा।


