बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर फटने से नाइटक्लब में लगी आग, 25 लोगों की मौत। पीएम–सीएम ने जताया शोक

गैस सिलेंडर फटने से नाइटक्लब में लगी आग, 25 लोगों की मौत। पीएम–सीएम ने जताया शोक

नॉर्थ गोवा। शनिवार देर रात अरपोरा स्थित बिर्च बाय रोमीओ लेन नाइटक्लब में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।

हादसा रात करीब 1 बजे रसोई क्षेत्र के पास हुआ, जहां कार्यरत कर्मचारी क्लब बंद करने की तैयारी कर रहे थे। धमाका इतना तेज था कि पलभर में रसोई और उससे लगे हिस्सों में आग फैल गई।

गोवा पुलिस के अनुसार, मृतकों में 14 स्टाफ, 4 पर्यटक, जबकि 7 शवों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घटना में छह लोग घायल हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है, उसे 60% से अधिक जलन है। अधिकारियों के मुताबिक, सिर्फ दो लोगों की मौत जलने से हुई, बाकी की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई।

सीएम प्रमोद सावंत ने किया घटनास्थल का दौरा

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि मृतकों में अधिकतर रसोई कर्मचारी थे, जिनमें तीन महिलाएँ भी शामिल हैं। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और कहा, “आज गोवा के लिए बेहद दुखद दिन है।

अरपोरा में हुई आग दुर्घटना में 23 लोगों की मौत अत्यंत पीड़ादायक है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।”- डॉ. प्रमोद सावंत

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, की आर्थिक सहायता की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “अरपोरा में आग की घटना अत्यंत दुखद है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।” पीएम ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की राहत राशि देने की घोषणा की।

प्रारंभिक जांच: गैस लीक की आशंका

फॉरेंसिक टीम की शुरुआती जांच में गैस लीक होने की संभावना जताई गई है। फॉरेंसिक अधिकारियों ने संबंधित सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं और वास्तविक कारण की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद होगी।

क्लब सील, मैनेजमेंट से पूछताछ जारी

पुलिस ने नाइटक्लब को सील कर दिया है। क्लब के मालिकों और मैनेजरों से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि:

  • गैस-सुरक्षा जांच कितनी नियमित होती थी?
  • आपातकालीन निकास मार्ग काम कर रहे थे या नहीं?
  • फायर अलार्म और फायर सिस्टम सक्रिय थे या निष्क्रिय?

डीजीपी ने कहा कि गैस कनेक्शन से लेकर फायर–सेफ़्टी मैकेनिज़्म तक हर व्यवस्था की गहन जांच की जाएगी।

सभी शव बरामद, रेस्क्यू अभियान जारी

प्रशासन ने बताया कि सभी शव बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। रेस्क्यू टीम मलबे की दोबारा जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अंदर कोई और व्यक्ति न फंसा हो।

गोवा के सभी नाइटक्लबों की सुरक्षा जांच अनिवार्य

घटना के बाद गोवा प्रशासन ने पूरे इलाके के नाइटक्लबों की फायर सेफ़्टी जांच अनिवार्य कर दी है। स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा कि, “जिन नाइटक्लबों के पास मान्य फायर सेफ़्टी परमिशन नहीं होगी, उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।”