उत्तराखंड में अपराध और हादसे का काला दिन। चमोली में हत्या, हरिद्वार में आत्महत्या और एक्सीडेंट में मौत
देहरादून। उत्तराखंड में चमोली और हरिद्वार जिलों से बुधवार को तीन अलग-अलग दर्दनाक घटनाएं सामने आईं, जिनसे दोनों क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।
चमोली के नारायणबगड़ क्षेत्र स्थित छैकुड़ा गांव में 24 नवंबर को आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी दमयंती देवी (51) की पत्थर से हत्या कर दी और शव को आधा किलोमीटर दूर नाले में दबा दिया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला का बड़ा बेटा देहरादून से घर लौटा और मां के लापता होने पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में पति महावीर प्रसाद देवली ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी ने कथित तौर पर पिता की डांट से नाराज़ होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। भूमनानंद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुसाइड नोट न मिलने पर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
इसी थाना क्षेत्र में एक दूसरी घटना में निर्भय फार्म हाउस के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार इदरीश (48), निवासी नसीरपुर कला, को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल इदरीश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तीनों घटनाओं ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और पुलिस सभी मामलों में तेजी से जांच कर रही है।


