बिग ब्रेकिंग: हरिद्वार बॉर्डर पर 700 किलो नकली पनीर पकड़ा, शादी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय

हरिद्वार बॉर्डर पर 700 किलो नकली पनीर पकड़ा, शादी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय

हरिद्वार। शादियों के पीक सीजन में खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त दिखाई दे रहा है। पनीर, मावा और अन्य खाद्य सामग्रियों की बढ़ती मांग के बीच मिलावटखोरी रोकने के लिए पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग दोनों ही अलर्ट मोड में हैं।

इसी सतर्कता का बड़ा परिणाम गुरुवार को देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश से देहरादून भेजे जा रहे नकली पनीर की भारी खेप को हरिद्वार बॉर्डर पर पकड़ लिया गया।

बॉर्डर पर 700 किलो पनीर बरामद

नवंबर महीने में रोजाना सैकड़ों शादियों के चलते खाद्य सामग्रियों की मांग कई गुना बढ़ गई है। इस मांग को पूरा करने के लिए UP सहित कई राज्यों से पनीर व मावा उत्तराखंड भेजा जा रहा है। गुरुवार को एक संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने करीब 700 किलो पनीर बरामद किया।

वाहन में न नंबर प्लेट थी, न बिल और न ही फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट। गाड़ी के अंदर रखे कई बड़े ड्रमों में पनीर भरा हुआ मिला। शक के आधार पर पुलिस ने तुरंत खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।

मौके पर ही नष्ट किया गया पनीर, ड्राइवर हिरासत में

जांच के बाद सभी खाद्य पदार्थों को तुरंत नष्ट कर गड्ढे में दबा दिया गया। संदिग्ध वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने क्या कहा?

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दीपावली से अब तक पुलिस और खाद्य विभाग मिलावटखोरी पर लगातार अभियान चला रहे हैं।

उन्होंने कहा, “सीमा पर चेकिंग को और सख्त किया गया है। यह तस्दीक की जा रही है कि यह पनीर कहां तैयार हुआ, किसके लिए भेजा जा रहा था और असली सप्लायर कौन है। सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।”

शादियों के सीजन में बढ़ी चुनौती

इस वक्त शादी-विवाह के चलते राज्यभर में पनीर की मांग अचानक बढ़ गई है। इसी का फायदा उठाकर मिलावटी और नकली सामान की सप्लाई बढ़ने की आशंका रहती है। ऐसे में पुलिस–प्रशासन की यह कार्रवाई लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।